सपा प्रमुख Akhilesh Yadav बीजेपी पर हुए हमलावर, बोले- 'छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां सुभान अल्लाह'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Jan, 2023 09:00 AM

sp chief akhilesh yadav attacks bjp

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद मैनपुरी (Mainpuri) में अपनी विधानसभा करहल (Assembly Karhal) के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा (Bharatiya Janata Party) की केंद्र सरकार और राज्य सरकार...

मैनपुरी(आशीष सक्सेना): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद मैनपुरी (Mainpuri) में अपनी विधानसभा करहल (Assembly Karhal) के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा (Bharatiya Janata Party) की केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। मीडिया (Media) द्वारा पूछे गए सवालों पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पीएम (Narendra Modi) और सीएम (Yogi Adityanath) पर तंज कसते दिखे। उन्होंने मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम अमृत उद्यान रखने पर कहा कि ये बीजेपी (Bharatiya Janata Party) के लोग हैं और किसी का नाम बदल सकते हैं। वह कहावत है ना छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां शुभान अल्लाह।

'बीजेपी सरकार का काम ही है नाम बदलना और दूसरों के काम को अपना बनाना'
जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अभी तक तो योगी जी नाम बदल रहे थे, अब तो मैदान में मोदी जी भी छोटे मियां को कॉपी कर रहे हैं। इस सरकार का काम ही है नाम बदलना। दूसरों के काम को अपना बनाना। आप आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे देख लीजिए कहीं पर भी समाजवादी पार्टी और नेता जी का नाम नहीं है। आप जहां कहीं भी सुसु करने भी उतरोगे तो बीजेपी ने वहां पर भी अपना नाम लिख लिया है। जिस स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड का मैच खेला जा रहा था उस स्टेडियम का नाम भी बदल दिया। सपा सरकार में गरीबों के लिए कैंसर इंस्टिट्यूट बनाया गया था लेकिन यह सरकार उसके लिए बजट नहीं दे रही है लेकिन, वहां प्रतिमा लगा दी और अपना नाम छाप दिया।

PunjabKesari

'देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत नाजुक समय है'
अडानी के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत नाजुक समय है। मुझे याद है जिस समय बिजली विभाग के सरकारी कर्मचारियों का प्रोविडेंट फंड एक प्राइवेट कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया गया था और वह प्राइवेट कंपनी जिस समय डूब गई तो, उत्तर प्रदेश सरकार का पैसा डूब गया था और उस समय आरोप लगाकर बड़े बड़े अधिकारियों को जेल भेज दिया गया। जिसके बाद ईडी और तमाम तरह की जांच हुई थी। आज हमारे देश की प्रतिष्ठित एसबीआई बैंक और एलआईसी जिसमें आम आदमी ने अपनी मेहनत का पैसा लगाया हुआ है अगर 70 हजार करोड़ से ज्यादा 55 हजार करोड़ रुपया इन्वेस्ट कर दिया जाएगा प्राइवेट में वह भी जानबूझकर एक उद्योगपति के लिए, अगर वह उद्योगपति डूबा तो क्या एसबीआई के बड़े अधिकारी एलआईसी के चेयरमैन जेल जाएंगे कि नहीं। जिस समय डीएचएलएफ डूबा उस समय अधिकारी जेल गए थे। उनको कई समय तक जेल में रहना पड़ा था, यह तो 1200 करोड़ का मामला था।

'चुनाव से पहले ऐसी डॉक्यूमेंट्री आना कहीं ना कहीं सवाल खड़े करती है'
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर अखिलेश यादव ने कहा कि हालांकि बीबीसी की क्रेडिबिलिटी बहुत है। हालांकि चुनाव से पहले ऐसी डॉक्यूमेंट्री आना कहीं ना कहीं सवाल खड़े करती है। हमें कोई शिकायत नहीं है बीबीसी की क्रेडिबिलिटी पर यह डॉक्यूमेंट्री पहले भी तो आ सकती थी। 2024 का चुनाव होने से पहले यह डॉक्यूमेंट्री क्यों आई है, डॉक्यूमेंट्री की जो सच्चाई है क्या भारत सरकार को शर्म नहीं आ रही है उसे देखकर, कि भारत की कितनी बदनामी हो रही है देशों में। सरकार को शर्म नहीं आ रही कि किस तरीके से लोगों की जान गई है, किस तरह सरकारी मशीनरी लगी थी, हत्या कराने में यह सब बातें हैं।

PunjabKesari

'मैं मुख्यमंत्री जी से सदन में यह पूछूंगा मैं शूद्र हूं कि नहीं'
शूद्र होने के सवाल पर एक निजी चैनल के पत्रकार पर भड़कते हुए बोले अखिलेश यादव कि  चौपाई पड़कर सुनाओ तुम्हारा चैनल बिकाऊ है। हम लोग भगवान श्री राम के खिलाफ नहीं है रामचरितमानस के खिलाफ नहीं है। मेरा सवाल योगी जी से है क्योंकि वह योगी जी भी है और एक धार्मिक स्थान से उठकर सदन में भी आए हैं। मैं वह चौपाई उनसे सुनना चाहूंगा वह मुझे वह चौपाई सुनाएं और मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि मैं शूद्र हूं कि नहीं।कल मैं मंदिर में दर्शन करने जा रहा था क्या बीजेपी और आरएसएस वालों ने वहां गुंडई नहीं की। अगर हमें पता होता कि यह गुंडागर्दी करेंगे तो हम भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाते। बताओ 5- 6 गुंडे भेज दिए काले झंडे दिखाने के लिए और जब ये काले झंडे सपा के लोग दिखाते हैं तो उन्हें  2 साल के लिए जेल भेज देते हो । इसके बाद भी मैं मुख्यमंत्री जी से सदन में यह पूछूंगा में शूद्र हूं कि नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!