सोनभद्र में तेज रफ्तार का कहर! यात्रियों से भरा ऑटो पलटने से मां-बेटे की मौत, 8 लोग घायल; कई लोगों की हालत गंभीर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 May, 2025 11:21 PM

sonbhadra mother and son die after auto rickshaw full of passengers overturns

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पन्नूगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार आटो रिक्शा के पलटने से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल हो गए।

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पन्नूगंज क्षेत्र में तेज रफ्तार आटो रिक्शा के पलटने से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल हो गए।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राबर्ट्सगंज से सवारी लेकर ऑटो रिक्शा रामगढ़ की तरफ जा रहा था। जैसे ही बैलोडी गांव के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में उस पर सवार पारस (60) , कुमार (40), कमलाकांत (60), राम आधार (50), कमला (50), किरण (8), मंजू (25) और विश्वनाथ (60) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा चतरा लाया गया जहां विश्वनाथ व सम्पत देवी (मां-बेटे) को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाकी लोगों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

ऑटो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे
एसएचओ दिनेश प्रकाश पांडे ने बताया कि हादसे के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में घायल 8 अन्य लोगों का इलाज जारी है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऑटो में सवार लोग किसी पारिवारिक कार्य से पन्नूगंज जा रहे थे। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में ले लिया है और चालक की भूमिका की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में बताया गया कि ऑटो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!