Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Jan, 2023 05:47 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोनभद्र (Sonbhadra) में उस समय हड़कंप मच गया जब म्योरपुर वन क्षेत्र (Myorpur Forest Area) में शनिवार की सुबह एक तेदुंआ (Leopard) मृत अवस्था में पाया गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग (Forest Department) की टीम ने शव को...
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोनभद्र (Sonbhadra) में उस समय हड़कंप मच गया जब म्योरपुर वन क्षेत्र (Myorpur Forest Area) में शनिवार की सुबह एक तेदुंआ (Leopard) मृत अवस्था में पाया गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग (Forest Department) की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए म्योरपुर पशु चिकित्सालय (Myorpur Veterinary Hospital) भेजवा दिया है।

पोस्टमार्टम के लिए म्योरपुर पशु चिकित्सालय भेजा गया शव
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि डडीहरा ग्राम पंचायत के खाले डडीहरा गांव में पूर्व बीडीसी के घर के पास शनिवार की सुबह मृत अवस्था में तेंदुआ मिलने से सनसनी फैल गई। तेंदुआ मिलने की सूचना के बाद वन क्षेत्राधिकारी शहजादा इस्माइलुद्दीन के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर जांच करने के बाद तेंदुए के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए म्योरपुर पशु चिकित्सालय भेजवाया।

पेड़ से गिरकर तेंदुए की मौत होने की आशंका
वन विभाग तेंदुआ के मरने के हर कारणों की जांच कर रहा है। कहा जा रहा है कि जहां पर तेंदुआ मरा था वहां एक पेड़ से बहुत सारी पत्तियां गिरी हुई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी पेड़ से गिरकर ही तेंदुए की मौत हुई होगी। क्षेत्राधिकारी शहजाद इस्माइलुद्दीन ने बताया कि मृत जानवर तेंदुआ ही है। उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम पशु चिकित्साधिकारी डॉ मनीष मौर्या द्वारा किया गया है।