mahakumb

कभी बना भारतीय पेट्रोलियम का अधिकारी तो कभी... श्रावस्ती से गिरफ्तार हुआ लाखों की ठगी करने वाला नटवरलाल, 6 उद्योगपतियों को लगाया था चूना

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Jan, 2025 04:35 PM

sometimes he became an officer of indian petroleum and sometimes  natwarlal

श्रावस्ती में बड़े उद्योगपतियों को चूना लगाने वाला नटवरलाल आखिर गिरफ्तार हो गया। दरअसल, श्रावस्ती में मुंबई के पुणे से आया हुआ एक नटवरलाल जो फर्जी तरीके से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बन रहा था। जनपद में वह गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने...

Shravasti News, (दुर्गेश शुक्ला): श्रावस्ती में बड़े उद्योगपतियों को चूना लगाने वाला नटवरलाल आखिर गिरफ्तार हो गया। दरअसल, श्रावस्ती में मुंबई के पुणे से आया हुआ एक नटवरलाल जो फर्जी तरीके से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बन रहा था। जनपद में वह गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग कर फरार हो गया था लेकिन श्रावस्ती पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
PunjabKesari
बता दें कि श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला के तिलकपुर बस स्टैंड के पास से एक नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो जनपद में गैस एजेंसी पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर लाखों और करोड़ों की ठगी के फिराक में था। मैनपुरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला राज किशोर चौधरी ने जनपद के 6 उद्योगपतियों को अपनी ठगी का शिकार बनाया। पहले राजकिशोर ने उद्योगपतियों को पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी का लाइसेंस दिलाने की लालच दी फिर उद्योगपतियों के व्हाट्सएप पर लाइसेंस भेज दिया। इन उद्धयोगपतियों से 95 लाख 34 हज़ार रुपये ट्रान्सफर करा लिए क्योंकि राज किशोर खुद को भारतीय पेट्रोलियम का अधिकारी भी बताता था जिसके पास से पुलिस ने भारतीय पेट्रोलियम के अधिकारी का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया है।
PunjabKesari
इतना ही नहीं जिस गाड़ी से वह चलता था उस पर सदस्य उत्तर मध्य रेलवे सलाहकार समिति लिखा था। जनपद में इसने अभी तक 95 लाख रुपये से अधिक का 6 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। वहीं राज किशोर मुंबई के पुणे से लोगों को अपनी ठगी का शिकार करने के लिए श्रावस्ती पहुंचा। लेकिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
PunjabKesari
मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। लेकिन पुलिस की कस्टडी में जाते वक्त उसके चेहरे पर डर नहीं एक हँसी थी जो कहीं ना कहीं अपने पीछे कई सवाल खड़े कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!