खुद को सेना का कैप्टन बताकर करता था महिलाओं से ठगी और यौन शोषण, हैदर अली से हार्तिक बना आरोपी

Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Jan, 2025 02:21 PM

man arrested who pretended himself to be captain of army

लखनऊ की सरोजनीनगर पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सेना का कैप्टन बताकर महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाता था और उनसे लाखों की ठगी करता था। आरोपी ने कई सालों तक महिलाओं के पैसों से ऐश-ओ-आराम की जिंदगी बिताई। एक महिला को...

Lucknow News: लखनऊ की सरोजनीनगर पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सेना का कैप्टन बताकर महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाता था और उनसे लाखों की ठगी करता था। आरोपी ने कई सालों तक महिलाओं के पैसों से ऐश-ओ-आराम की जिंदगी बिताई। एक महिला को जब इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी असलियत उजागर कर दी। 

फर्जी कागजात बनवा कर रहा था युवक 
DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी उड़ीसा के बालेचर का रहने वाला है। उसका नाम हैदर अली बेग है। आरोपी युवक को सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के गहरू गांव के पास से पकड़ा गया। आरोपी हार्तिक पुत्र सीनू बैगलोनित के नाम से फर्जी कागजात बनवा कर लखनऊ में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से आर्मी मेडिकल कोर की बैज लगी वर्दी, चैंपियन फोर्स की वर्दी के 3-स्टार बरामद किए हैं। साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड और फर्जी आर्मी कैंटीन का कार्ड भी बरामद किया गया है। 

लखनऊ की महिला से की थी ठगी
DCP ने बताया कि सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने लिखित शिकायत दी थी। जिसमें लिखा हुआ था कि महिला के पति शराब पीने के आदी थे। अक्सर मारपीट करते थे। जिसके चलते उन दोनों के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है। इसी बीच महिला की मुलाकात हार्तिक से इंस्टाग्राम पर हुई। दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई। शादी तक बात आने के बाद हार्तिक महिला के घर भी आने-जाने लगा। महिला ने बताया कि आरोपी अपना धर्म छिपाता था। खुद को हिंदू बताने वाला आरोपी महिला से फिजिकल रिलेशन बनाता रहा। महिला को शादी का झांसा देकर धीरे-धीरे हार्तिक ने महिला से जेवर ले लिए। फिर उनको बेच दिया और करीब 4.5 लाख रुपए अपने पास रख लिए। महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने मुकदमा दर्ज करवाया था।

इंस्टाग्राम पर करता था दोस्ती 
DCP साउथ ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम पर युवतियों से दोस्ती कर नजदीकियां बढ़ाता था। वर्दी पहनकर खुद को आर्मी का जवान बताता था और महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसा कर उनका यौन शोषण करता था। उनका विश्वास जीतकर जेवर और रुपए ठग लेता था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसने कई युवकों को भी नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपए ठगे हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!