Indian Railway: जौनपुर-मेहगावां खंड पर 2 फरवरी तक प्रभावित रहेंगी कुछ ट्रेनें, कुछ का बदलेगा रूट...देखें लिस्ट

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Jan, 2023 12:31 AM

some trains will be affected on jaunpur mehgawan section till february 2

Indian Railway: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखनऊ मंडल (Lucknow Circle) के जौनपुर जंक्शन-मेहगावां खंड (Jaunpur Junction - Mehgawan section) में दोहरीकरण के काम के चलते इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों (Train) का परिचालन प्रभावित रहेगा।

जौनपुर, Indian Railway: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखनऊ मंडल (Lucknow Circle) के जौनपुर जंक्शन-मेहगावां खंड (Jaunpur Junction - Mehgawan section) में दोहरीकरण के काम के चलते इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों (Train) का परिचालन प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक एसके सापरा (SK Sapra) ने बताया कि लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या, छावनी-अकबरपुर-जफराबाद सेक्शन पर देवराकोट स्टेशन के करीब सीमित ऊंचाई वाले सब-वे के निर्माण और जौनपुर-महगांवा रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कारण नॉन-इंटरलॉकिंग की वजह से दो फरवरी तक रायबरेली से प्रतापगढ़ होकर जौनपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है।       

यह भी पढ़ें- Republic Day: फिर विवादों में घिरा AMU, VC के तिरंगा फहराने के बाद छात्रों ने लगाए ‘अल्लाह हू अकबर' के नारे

PunjabKesari
रेलवे सूत्रों के अनुसार एक फरवरी तक योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, 31 जनवरी तक धनबाद फिरोजाबाद एक्सप्रेस का संचालन प्रतापगढ़ के रास्ते से किया जाएगा। कामाख्या गोदाम एक फरवरी को प्रतापगढ़ तो गुवाहटी एक्सप्रेस 30 को प्रतापगढ़ होकर लखनऊ-वाराणसी के बीच चलेगी। 26 जनवरी से दो फरवरी तक गाड़ी संख्या 05133 औंड़हिार-जौनपुर स्पेशल एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 05134 जौनपुर-औंडिहार विशेष ट्रेन,गाड़ी संख्या 05143 औंड़हिार-जौनपुर विशेष ट्रेन और ट्रेन नंबर 05144 जौनपुर-औंड़हिार विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस सछ्वावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी।

यह भी पढ़ें- Republic Day: अलीगढ़ में मुस्लिम शिक्षक का राष्ट्रगान गाने से इनकार, मां सरस्वती पर भी नहीं चढ़ाए फूल, कहा- मेरे मजहब में नहीं...

गाड़ी संख्या 14018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सछ्वावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी। 28 जनवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 15115 छपरा-दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलेगी। 27 जनवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-वाराणसी जंक्शन-जफराबाद के रास्ते चलेगी। एक फरवरी तक गाड़ी संख्या 19045 और 19046 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट रहेगा। वाराणसी सिटी से 27,29, 31 जनवरी और दो फरवरी को 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 30 मिनट कंट्रोल कर 14.20 बजे रवाना होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!