Atiq Ashraf Murder Case: हत्यारों को लेकर प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई एसआईटी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Apr, 2023 08:47 AM

माफिया से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या (Murder) के तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट (CJM) की कोर्ट में पेश....

प्रतापगढ़/प्रयागराज(बृजेश कुमार): माफिया से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या (Murder) के तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट (CJM) की कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, एसआईटी (SIT) तीनों हत्यारों को लेकर प्रतापगढ़ जेल (Pratapgarh Jail) से प्रयागराज (Prayagraj) के लिए रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जांच के लिए गठित एसआईटी (SIT) टीम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अतीक-अशरफ की हत्या के इन तीनों आरोपियों को तलब करने की मांग की है।

PunjabKesari

सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों आरोपियों को पहले नैनी जेल में बंद किया गया था लेकिन अतीक के गुर्गों के खौफ के चलते सोमवार को इन्हें प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। आज इन तीनों को पेशी के लिए प्रतापगढ़ की जेल से कोर्ट लाया जाएगा। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़े इंतजाम किए गए हैं। आरोपियों की सुरक्षा के लिए आरएएफ और पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा। वहीं पुलिस का दावा है कि अतीक और अशरफ की हत्या में गिरफ्तार तीनों आरोपी लवलेश, सनी और अरुण कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं और वे एक-दूसरे को पहले से नहीं जानते थे। तीनों अलग जिलों के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अतीक व अशरफ की हत्या कर अपराध की दुनिया में शोहरत कमाना चाहते थे। तीनों ने एक समाचार वेबसाइट का फर्जी पहचानपत्र भी बनवा रखा था।

PunjabKesari

अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। दोनों के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी। तीन हमलावरों ने अतीक के सिर में गोली मारी और अशरफ के भी सिर में गोली लगी। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली मारने के बाद तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर के गले में आईडी कार्ड लटका हुआ था। हमलावर कथित तौर पर मीडिया रिपोर्टर के रूप में आए थे और हमलावरों ने धार्मिक नारे लगाए। हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!