31 जनवरी को शालिग्राम शिला पहुंचेगी UP, कुशीनगर में होगा भव्य स्वागत; अयोध्या में बनेगी भगवान श्रीराम की मूर्ति

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Jan, 2023 12:53 AM

shaligram shila will reach up on january 31 there will be a grand welcome

नेपाल में काली गण्डकी नदी से प्राप्त करीब 6 करोड़ वर्ष पुरानी शालिग्राम शिला आज यानि मंगलवार को भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पहुंचेगी। नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं पूर्व गृहमंत्री विमलेंद्र निधि और जानकी मंदिर के महंत के नेतृत्व में...

कुशीनगर: नेपाल में काली गण्डकी नदी से प्राप्त करीब 6 करोड़ वर्ष पुरानी शालिग्राम शिला आज यानि मंगलवार को भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पहुंचेगी। नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं पूर्व गृहमंत्री विमलेंद्र निधि और जानकी मंदिर के महंत के नेतृत्व में सुबह 11.30 बजे पवित्र शिला कुशीनगर पहुंचेगी जहां उसका भव्य स्वागत किया जाएगा।      

यह भी पढ़ें-  भाजपा पिछड़ों और दलितों की विरोधी: अखिलेश का आरोप- जातिगत जनगणना कराने से डरती है सरकार

PunjabKesari
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि नेपाल और भारत के रिश्ते को और मजबूत करने में इस यात्रा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कुशीनगर आ रहे प्रतिनिधिमंडल में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के राजेंद्र सिंह पंकज और श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के कामेश्वर चौपाल आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नेपाल में काली गण्डकी नदी से प्राप्त छह करोड़ वर्ष पुराने दो शालीग्राम पत्थर को अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर लाया जायेगा जहां इसका उपयोग भगवान श्री राम के बाल्य स्वरूप की मूर्ति और माता-सीता की मूर्ति बनाने के लिए किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-  पूर्व RLD विधायक मलखान सिंह हत्या मामले में आरोपियों को उम्र कैद की सजा, मुख्य आरोपी गुड्डू पर 1.50 लाख का जुर्माना

शालिग्राम में मिलने वाली एक मात्र नदी काली गण्डकी है। यह नदी दामोदर कुण्ड से निकलकर गंगा नदी में मिलती है। कालीगण्ड नदी के किनारे से लिया गया यह शिला खंड एक 26 टन का और दूसरा 14 टन का है। निकालने से पहले काली गंड़की नदी में क्षमा पूजा की गई और विशेष पूजा के साथ ले जाया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!