पूर्व RLD विधायक मलखान सिंह हत्या मामले में आरोपियों को उम्र कैद की सजा, मुख्य आरोपी गुड्डू पर 1.50 लाख का जुर्माना

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 30 Jan, 2023 07:05 PM

life imprisonment to the accused in former rld mla malkhan singh

जिले के इगलास के पूर्व विधायक मलखान सिंह और उनके अंगरक्षक की हत्या के मामले में जिला सत्र न्यायाधीश ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू सहित 15 अभियुक्तों को सोमवार को उम्र कैद की सजा सुनाई हैं।

अलीगढ़ : जिले के इगलास के पूर्व विधायक मलखान सिंह और उनके अंगरक्षक की हत्या के मामले में जिला सत्र न्यायाधीश ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू सहित 15 अभियुक्तों को सोमवार को उम्र कैद की सजा सुनाई हैं। इसके साथ ही मुख्य आरोपी गुड्डू पर 1.50 लाख का जुर्माना भी लगाया गया हैं। इस हत्याकांड में पुलिस के द्वारा कुल 18 लोग आरोपी बनाए गए थे। जिनमें से 3 आरोपियों की पहले ही मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

डीजी बुलंदशहर ने सुनाया फैसला
27 जनवरी को पूर्व विधायक मलखान सिंह और उनके अंगरक्षक की हत्या के मामले में सुनवाई पूरा होने के बाद जिला सत्र न्यायाधीश ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने आज अपना फैसला सुना दिया। जिसमें अलीगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू समेत 15 हत्यारोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई हैं। वहीं इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी तेजवीर सिंह गुड्डू पर 1.50लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया हैं। आपको बता दें कि राजनीतिक वर्चस्व को लेकर 30 मार्च 2006 को  RLD विधायक मलखान सिंह और उनके अंगरक्षक की अलीगढ़ के ज्ञान सरोवर स्थित उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

PunjabKesari

18 आरोपियों में से 3 की हो चुकी है मौत
हत्या के बाद उनके भाई दलवीर सिंह ने चार लोगों को नामजद तथा दो को 120 बी का आरोपित बनाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस जांच में 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। विवेचना के दौरान आरोपी अबोध शर्मा की मौत हो गई। जबकि अभिषेक और हनी गौतम की मुकदमा विचाराधीन के दौरान मौत हो गई। हालांकि अभिषेक कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र अदालत में जमा नहीं किया गया। अभिषेक की बहन ने कोर्ट में एक पत्र द्वारा भाई की मौत होना बताया है। आरोपित सुशील कुमार फरार है और भगोड़ा घोषित किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!