Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 Jul, 2023 05:14 PM

Seema haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में है। यूपी एटीएस की टीम ने सीमा और सचिन से पूछताछ की, जिसके बाद दोनों की तबियत बिगड़ गई। वहीं सीमा से मिलने के लिए सचिन के घर बाहर मीडिया और लो...
नोएडा, Seema haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में है। यूपी एटीएस की टीम ने सीमा और सचिन से पूछताछ की, जिसके बाद दोनों की तबियत बिगड़ गई। वहीं सीमा से मिलने के लिए सचिन के घर बाहर मीडिया और लोगों की भीड़ लगी रहती है, जिसके चलते सचिन के परिवार ने घर के बाहर एक पोस्टर लगा दिया है। जो चर्चा का विषय बन गया है। सीमा-सचिन और सचिन का परिवार अब मीडिया से बात करने से दूरी बना रहा है।
कौन है सीमा हैदर
सीमा हैदर (30) पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी है, जो 2014 में शादी के बाद कराची में रह रही थी। सीमा और सचिन 2019 में ऑलनाइन वीडियो गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए। उसके बाद सीमा नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश की और अपने प्रेमी सचिन (22) के साथ दिल्ली पहुंच गयी। इस साल मार्च में सचिन और सीमा नेपाल के काठमांडू में मिले, जहां वे सात दिनों तक साथ रहे और गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई और सचिन भारत लौट आया।
पुलिस के अनुसार, अपने पति के साथ अनबन का दावा करने वाली सीमा ने कराची स्थित घर वापस पहुंचकर 12 लाख पाकिस्तानी रुपये में एक प्लॉट बेचा और खुद और अपने बच्चों के लिए नेपाल के लिए वीजा और विमान के टिकट की व्यवस्था की सीमा उसके बाद अपने प्रेमी से शादी करने के लिए भारत आ
गयी। सीमा पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों की मां भी है।
जमानत पर सीमा सचिन
सीमा नेपाल के रास्ते अवैध रूप से अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन के साथ रहने के लिए आ गई। जिसकी जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि दो दिन बाद ही न्यायालय ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया। रबूपुरा स्थित सचिन सीमा को अपने घर ले आया यहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया, क्या सुबह, क्या शाम लोगों की भीड़ हमेशा उसके घर के बाहर देखी गई।