UP: पहले से ज्यादा घातक है कोरोना का दूसरा स्ट्रेन, लगातार बढ़ रहा संक्रमण व मौत का आंकड़ा

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 08 May, 2021 09:19 AM

second strain of the corona is more deadly than before the number of infection

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोरोना संक्रमण का पहला स्ट्रेन एक वर्ष में इतना घातक नहीं रहा, जितना दूसरा स्ट्रेन डेढ़ माह में जानलेवा साबित हुआ है। पहली लहर में 46 तो

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोरोना संक्रमण का पहला स्ट्रेन एक वर्ष में इतना घातक नहीं रहा, जितना दूसरा स्ट्रेन डेढ़ माह में जानलेवा साबित हुआ है। पहली लहर में 46 तो दूसरी लहर में अब तक 75 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के पहले स्ट्रेन के दौरान जिले में 02 अप्रैल 2020 से 22 मार्च 2021 के बीच कुल 3567 संक्रमित मरीज मिले थे जिनमें 3516 स्वस्थ्य हो गये थे जबकि पांच एक्टिव थे वहीं 46 मरीजों की मृत्यु हुई थी।       

बता दें कि जिले में कोरोना स्ट्रेन की दूसरी लहर की शुरुआत 23 मार्च 2021 से शुरू हुई और 07 मई 2021 यानि डेढ़ माह के बीच इतना घातक और जानलेवा साबित हुआ है कि इस बीच 5076 नये संक्रमित मिल चुके है जिसमें 3679 स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 1322 एक्टिव हैं वहीं डेढ़ माह में 75 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है। पहले स्ट्रेन के पिछले करीब एक वर्ष की तुलना में इस डेढ़ माह में 1509 संक्रमित मरीज ज्यादा निकल चुके हैं जबकि पहले स्ट्रेन में मृतकों की संख्या 46 के मुकाबले इस डेढ़ में ही मृतकों की संख्या 75 तक पहुंच गई है। यानि कोरोना के पहले स्ट्रेन के मुकाबले दूसरा स्ट्रेन बहुत ज्यादा घातक और जानलेवा साबित हो रहा है।  चिकित्सकों ने आम नागरिकों को सलाह दी है कि जानलेवा वायरस से बचाव के लिये कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। डबल मास्क लगाएं और अपने व अपने परिवारों की सुरक्षा के लिये घरों में ही रहें। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!