Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Mar, 2023 03:36 PM
#Hathrash #Rape #Crime
हाथरस गैंगरेप मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला 1 को कोर्ट ने माना दोषी तो वहीं 3 को बरी कर दिया है... बता दें कि 3 साल पहले दुष्कर्म के बाद हुई थी युवती की मौत…पूरे कोर्ट परिसर में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। बहुचर्चित बिटिया कांड में कोर्ट का आया बड़ा फैसला, तीन आरोपियों को एससी एसटी कोर्ट ने किया बरी, कोर्ट ने 1 आरोपी को दोषी करार दिया, हाथरस बिटिया कांड में 4 आरोपी संदीप,रामू,लव कुश और रवि थे आरोपी, कोर्ट ने संदीप को दोषी माना, धारा 304 और SC\ST एक्ट में 3 आरोपी बरी, फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे- संदीप के वकील।