Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Jun, 2023 05:29 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी में पश्चिमी UP के कुख्यात गैंगस्टर की कोर्ट के बाहर सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं, इसी दौरान एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि संजीव जीवा की पत्नी ने पहले ही अपने पति की हत्या की अंशका जताई थी....
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी में पश्चिमी UP के कुख्यात गैंगस्टर की कोर्ट के बाहर सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं, इसी दौरान एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि संजीव जीवा की पत्नी ने पहले ही अपने पति की हत्या की अंशका जताई थी। जिसके चलते जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से अपने पति संजीव जीवा की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

संजीव जीवा की पत्नी पायल का कहना था कि पेशी के दौरान षड्यंत्र के तहत उनके पति की हत्या कराई जा सकती है। उन्होंने पति की सुरक्षा के लिए सीजेआई से उच्चाधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया था। बता दें कि 2017 में पायल माहेश्वरी रालोद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी है।

बता दें कि आज सरेआम कोर्ट के बाहर यूपी के कुख्यात गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले बदमाश वकील के ड्रेस में आए हुए थे। लखनऊ के कैसरबाग में पास्को कोर्ट के गेट फायरिंग हुई। हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, इस घटना में हुए हमले में एक बच्ची की मौत और 4 से 5 लोगों की घायल होने की खबर है। एक पकड़े गए हमलावर को पुलिस इलाज के अस्पताल ले गई है। इस घटना के बाद वकीलों में रोष देखने को मिल रहा है।

संजीव जीवा कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी था। वो मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है। संजीव जीवा पर दिनदहाड़े कोर्ट कैंपस में गोली मारी गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लखनऊ कोर्ट कैंपस को लेकर बदमाशों के इस हमले से फिर सनसनी फैल गई है। प्रयागराज हत्याकांड के करीब चार महीने बाद इस हत्याकांड से सनसनी मच गई है।