Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 27 Jul, 2022 03:06 PM

लखनऊ: यूपी प्रभारी एवं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
लखनऊ: यूपी प्रभारी एवं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में संजय सिंह गुरुवार और शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। आप सांसद अब अगले सप्ताह ही संसदीय कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे।
आरोप है कि संजय सिंह गुजरात में नकली शराब से हुई मौतों पर सदन के भीतर प्रदर्शन कर रहे थे। संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी सरकार से संसद भवन के बाहर भी इस मामले में जवाब मांगा। वहीं, इस दौरान संजय सिंह ने जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही कागज फाड़कर स्पीकर की चेयर की तरफ उछाले। इस हरकत को देखने के बाद राज्यसभा के उपसभापति ने संजय सिंह को राज्यसभा से 1 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया।