Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Apr, 2023 11:55 PM
![saint paramhans acharya called sonia gandhi a bar dancer](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_4image_23_51_356628802param-ll.jpg)
अयोध्या में अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले जगतगुरु परमहंस आचार्य एक फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए हैं...दरअसल, बीते दिनों गोंडा में संत परमहंस दास ने सोनिया गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी...संत होकर भी एक महिला...
अयोध्या: अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले जगतगुरु परमहंस आचार्य एक फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, बीते दिनों गोंडा में संत परमहंस दास ने सोनिया गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। संत होकर भी एक महिला के लिए परमहंस दास ने ऐसी टिप्पणी की थी जिसे सुनकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फुट पड़ा है। अयोध्या में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी समेत राहुल और प्रियंका गांधी को लेकर संत परमहंस के अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/23_58_459688574param1.jpg)
गौरतलब है कि इस विवाद की शुरुआत 4 अप्रैल को गोंडा जनपद से हुई जहां एक कार्यक्रम में संत परमहंस आचार्य भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बार डांसर कहते हुए अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने संत परमहंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं जबकि एक महिला के बारे में ऐसी अभद्र टिप्पणी के बावजूद भी संत परमहंस को बिलकुल भी पछतावा नहीं है। उन्होंने अपने उस विवादित बयान पर सफाई देते हुए अपने विवादित बयानों की झड़ी लगा दी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/23_59_017035452param2.jpg)
संत परमहंस आचार्य के इसी अभद्र टिप्पणी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर संत परमहंस का विवादित बयान वायरल होते ही अयोध्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और एक सम्मानित महिला के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग करने लगे। देश के एक सम्मानित परिवार और उस परिवार की एक बुजुर्ग महिला के खिलाफ जगतगुरु परमहंस आचार्य ने जो अभद्र टिप्पणी की है उन बयानों पर परमहंस आचार्य को बिलकुल भी पछतावा नहीं है। परमहंस जहां अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं, वहीं, कांग्रेस अब संत परमहंस आचार्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़ी है।