इंडियन आइडल 13 का खिताब जीतकर अयोध्या के ऋषि सिंह ने UP का बढ़ाया गौरव, सड़कों पर उतरे लोग

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Apr, 2023 11:17 AM

rishi singh of ayodhya increased the pride of up by

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 13वें सीजन के विनर की घोषणा हो गई है। इंडियन आइडल सीजन-13 का खिताब जीतकर अयोध्या के ऋषि सिंह ने यूपी का नाम रोशन किया है। ऋषि सिंह को प्राइज मनी 2...

अयोध्या: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 13वें सीजन के विनर की घोषणा हो गई है। इंडियन आइडल सीजन-13 का खिताब जीतकर अयोध्या के ऋषि सिंह ने यूपी का नाम रोशन किया है। ऋषि सिंह को प्राइज मनी 25 लाख रुपए और एक कार है। ऋषि की इस कामयाबी पर अयोध्या में आधी रात को लोग सड़क पर आ गए। जिंदाबाद के नारे लगने लगे। ऋषि ने 11 दिन पहले रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन करने अयोध्या आए थे।
PunjabKesari
ऋषि सिंह अयोध्या के मुहल्ले खवासपुरा में रहते हैं। सिंगिंग शो में आने से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे। विनर बनने के बाद ऋषि ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा,"मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है। यह सपना सच होने जैसा है।" बता दें, देबिस्मिता और चिराग पहले और दूसरे रनर-अप बने। जिन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का चेक मिला है।
PunjabKesari
ऋषि सिंह के विनर होते ही उनके मुहल्ले खवासपुरा सहित पूरे अयोध्या में लोग सड़कों पर आ गए। लोग जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। उनके दोस्त प्रफुल्ल साहू ने बताया कि हम सब लोग उसके अयोध्या आने का इंतजार कर रहे हैं। अभी भी वह मुंबई में है। उससे अभी बात नहीं हो पा रही है।

बता दें कि ऋषि सिंह को ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि कई बड़े स्टार्स भी काफी पसंद करते हैं। ऋषि सिंह की गायिकी को माधुरी दीक्षित, कुमार सानू, अब्बास-मस्तान जैसे सितारे भी पसंद करते हैं और सोशल मीडिय पर भी तारीफ कर चुके हैं। यही नहीं ऋषि को विराट कोहली भी सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। उनके पिता राजेंद्र सिंह एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं तथा मां अंजलि सिंह गृहणी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!