चीन से गाजियाबाद पहुंची छात्रा की रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने की जांच

Edited By Ajay kumar,Updated: 31 Jan, 2020 01:07 PM

rapid response team of girl student from china reached ghaziabad investigated

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थय विभाग अलर्ट मोड पर है। वहीं कोरोना से जूझ रहे चीन देश से एक युवती अपने घर गाजियाबाद...

गाजियाबादः कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थय विभाग अलर्ट मोड पर है। वहीं कोरोना से जूझ रहे चीन देश से एक युवती अपने घर गाजियाबाद पहुंची। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीम छात्रा के वसुंधरा स्थित घर पहुंची और उसकी जांच की।

बता दें कि छात्रा चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। वह शहर के एक अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर की बेटी हैं। छात्रा की मां ने ही फोन करके स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम पहुंची। MMG अस्पताल स्थित IDSP लैब से डॉ. शिवि अग्रवाल छात्रा की काउंसिलिंग करने पहुंचे। छात्रा पहले से ही मास्क का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसे अच्छी गुणवत्ता वाले एन-95 मास्क उपलब्ध कराए गए हैं और सेहत को लेकर कोई भी परेशानी होने पर तत्काल सूचित करने को कहा गया है।

सीएमओ डॉ. एन.के. गुप्ता ने बताया कि छात्रा की एयरपोर्ट पर ही थर्मल स्कैनिंग की जा चुकी हैं और छात्रा पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद छात्रा और उसकी मां से फोन पर बात की है। छात्रा पूरी तरह स्वस्थ है।

बता दें कि चीन में जानलेवा कोरोना वायरस फैले होने के कारण वहां से आने वाले लोगों को आईसोलेशन में रखने की सलाह दी जा रही है, ताकि अगर कोई इसकी चपेट में आया भी हो तो उससे किसी अन्य को संक्रमण का खतरा न रहे।

शासन ने जारी की एडवाइजरी
1 पिछले 14 दिनों में चीन की यात्रा करने वालों को अगर खांसी, बुखार, छींक और सांस लेने में परेशानी के लक्षण उभरते हैं तो तुरंत पास के सरकारी अस्पताल में सूचना देकर जांच करवाएं।
2 चीन से लौटने पर यदि कोई लक्षण नहीं हैं तो कम से कम 28 दिनों तक आईसोलेशन में रहें। इस दौरान यदि कोई लक्षण दिखते हैं तो तुरंत जांच करवाएं
3 यदि किसी व्यक्ति में ये लक्षण हैं तो खांसते समय मुंह पर रुमाल या हाथ जरूर रखें, किसी से बातचीत करते हुए एक मीटर की दूरी बनाकर रखें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं, इससे वायरस फैल सकता है। हाथों की सफाई का खास ध्यान रखें।

शासन ने जारी की हेल्पलाइन नंबर
शासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। लोग 18001805145 पर कॉल करके कोरोना वायरस संबंधी जानकारी ले सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!