'सबसे पहले संभल के DM, SP के पोस्टर लगाएं', CM योगी के बयान पर रामगोपाल यादव का रिएक्शन

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Dec, 2024 01:55 PM

ram gopal yadav s reaction on cm yogi s statement

यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों संभल हिंसा के आरोपियों के साथ सख्ती से निपटने के आदेश दिए थे। सीएम योगी ने उपद्रवियों की पहचान के लिए उनके पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर लगाने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने अपनी...

लखनऊ : यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों संभल हिंसा के आरोपियों के साथ सख्ती से निपटने के आदेश दिए थे। सीएम योगी ने उपद्रवियों की पहचान के लिए उनके पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर लगाने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यकत की है। उन्होंने कहा कि संभल में सबसे पहले डीएम और एसपी के पोस्टर लगाए जाएं।

24 नवंबर को हुई थी हिंसा 
बता दें कि संभल जिले में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश स्थानीय कोर्ट द्वारा दिया गया था। सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर ढाई हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क और संभल के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल भी शामिल हैं।   

राहुल-प्रियंका का काफिला भी हुआ वापस 
संभल हिंसा के बाद से सियासी पारा काफी गर्म है। सपा और कांग्रेस के नेता हिंसा के पीड़ितों से मिलने की होड़ मचाए हुए हैं। इसी कवायद में कल यानी बुधवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संभल जाने के लिए दिल्ली से रवाना हुए। लेकिम कांग्रेस के काफिले को गाजियाबाद में ही रोक लिया गया। जिसके चलते गाजीपुर बॉर्डर पर भारी जाम लग गया। अपने गंतव्य न पहुंच पाने की वजह से कांग्रेस नेताओं और आम जनता के बीच झड़प हो गई और काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। 

संभल जाने हेतु राहुल ने रखी थी शर्त 
बता दें कि राहुल गांधी  ने पुलिस-प्रशासन से संभल जाने के लिए काफी विनती की लेकिन उन्हें परमीशन नहीं मिली। राहुल गांधी ने प्रशासन के सामने शर्त भी रखी कि मैं अकेला पुलिस की गाड़ी से चलूंगा, लेकिन फिर भी राहुल को संभल नहीं जाने दिया गया। इससे पहले सपा के डेलीगेशन को भी संभल नहीं जाने दिया गया था। संभल जाने को तैयार सभी सपा नेताओं को नजरबंद किया गया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!