Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Sep, 2023 12:06 PM

Rain In UP: उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में जाते-जाते मानसून जमकर बरस रहा है। जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भीषण...
Rain In UP: उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में जाते-जाते मानसून जमकर बरस रहा है। जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। लेकिन कुछ लोगों को भारी नुकसान भी हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि प्रदेश में जाते-जाते मानसून ने भारी बारिश की है। जिससे जगह-जगह पानी भर गया है। भारी बारिश और तेज आंधी के कारण लखनऊ में 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार को बंद कर दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगावार ने राज्य की राजधानी में लगभग 2.30 बजे बिजली गिरने और भारी बारिश के बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया। कई इलाकों में पानी भर जाने और तेज हवाओं के कारण बिजली और दूरसंचार के तार टूटने की खबर है। राज्य की राजधानी में बारिश जारी रहने के बावजूद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव उपाय शुरू कर दिए हैं।

मौसम विभाग ने दी लोगों को चेतावनी
भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को सुरक्षित रहने के लिए चेतावनी दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी भीषण बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमे। भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचें। जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश की राजधानी लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, व आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी। विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।