Edited By Pooja Gill,Updated: 12 Sep, 2023 12:21 PM

Rain In UP: उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने पूरे प्रदेश में अपना कहर बरसा दिया है। कुछ लोगों के लिए बारिश आफत बन गई है। हर जगह पानी भर...
Rain In UP: उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने पूरे प्रदेश में अपना कहर बरसा दिया है। कुछ लोगों के लिए बारिश आफत बन गई है। हर जगह पानी भर गया है। बारिश की वजह से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण खेतों में खड़ी किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को किसानों को मुआवजा देने और राहत कार्य जारी करने के निर्देश दिए है।

किसानों को मिलेगा मुआवजा
यूपी के कई जिलों में हुई भारी बारिश का असर खेतों पर खड़ी किसानों की फसल पर पड़ा है। मुरादाबाद में भारी बारिश के बाद कई एकड़ में फैली फसल बर्बाद हो गई। वहीं, जिला मजिस्ट्रेट मानवेंद्र सिंह ने बर्बाद हुई फसलों पर का जायजा लिया। मानवेंद्र सिंह का कहना है कि 'हमने नुकसान का सर्वेक्षण करने के लिए कृषि विभाग के साथ एक टीम बनाई है। अगर कोई व्यक्ति मुआवजे की मांग करता है, तो वे दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को बारिश के कारण हुए नुकसान के लिए एक लिखित आवेदन देना होगा। जिसका निराकरण करते हुए फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा 72 घंटों के अंदर जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः मुरादाबाद में लगातार हो रही बारिश से बिगड़े हालात; DM ने किया निरीक्षण, शासन से मांगी रिपोर्ट

अगले दो दिनों तक होगी भारी बारिश
बता दें कि पिछले 2 दिनों से देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों पर आफत टूट पड़ी है। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं जबकि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव देखा गया। प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, अभी बारिश का असर कम होते नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है।