UP में चल रही हैं 98 हजार करोड़ की रेल परियोजनायें: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Nov, 2023 11:35 AM

railway projects worth rs 98 thousand

मऊ: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में 98 हजार करोड़ की रेल परियोजनायें चल रही है। मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के बीच साप्ताहिक नई गाड़ी का वर्चुअल शुभारम्भ करते हुये वैष्णव ने कहा कि प्रदेश में रेलवे का...

मऊ: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में 98 हजार करोड़ की रेल परियोजनायें चल रही है। मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के बीच साप्ताहिक नई गाड़ी का वर्चुअल शुभारम्भ करते हुये वैष्णव ने कहा कि प्रदेश में रेलवे का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है। पीएम नरेन्द्र मोदी रेलवे को देश के विकास की एक बड़ी कड़ी मानते हैं। इसी अनुरूप रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। इसके लिये रेलवे में निवेश पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसके फलस्वरूप नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे है।

PunjabKesari
रेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2023-24 में यूपी में रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार एवं विकास के लिये बजट में 17507 करोड़ का आवंटन किया गया जो वर्ष 2009-14 के औसत बजट आवंटन 1109 करोड़ रूपये से लगभग 16 गुना अधिक है। इस समय उत्तर प्रदेश में 98 हजार करोड़ की रेल परियोजनायें चल रही है। उत्तर प्रदेश में आगामी 50 वर्षों की आवागमन संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए 156 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है, जिसमें मऊ जं. स्टेशन भी सम्मिलित है। इन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है। रेलमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया था। मऊ जं. स्टेशन के पुनर्विकास की डिजाइन तैयार की जा चुकी है।

PunjabKesari
नई ट्रेन के उपहार से लोगों की बड़ी मांग हुई पूरीः विकास मंत्री
इस अवसर पर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि भारतीय रेल सिर्फ सामान और यात्री ढोने का साधन नहीं, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा ड्राइवर है। रेल मंत्री के नेतृत्व में रेलवे के आधुनिकीकरण और सुद्दढ़ीकरण पर तेजी से कार्य हो रहा है। आज 5200 किमी प्रतिदिन रेल की पटरी बिछाई जा रही है। नई तकनीकी के प्रयोग से पहले की अपेक्षा रेल दुर्घटनाओं में काफी कमी आयी है। रेल मंत्रालय द्वारा आज पूर्वान्चल के लोगों के लिए नई ट्रेन का जो उपहार दिया गया, उससे लोगों की एक बड़ी मांग पूरी हुई है। पहले यहां के लोगों को मुंबई जाने में काफी समस्याएं आती थी और अब सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो गई है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!