Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 25 May, 2020 10:48 PM

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कोरोना की आंकड़ों पर सवाल उठाया है। योगी सरकार पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी टेस्टिंग...
लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कोरोना की आंकड़ों पर सवाल उठाया है। योगी सरकार पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी टेस्टिंग, संक्रमण और इससे निपटने के सही आंकड़े जनता के साथ साझा करें।
प्रियंका ने कहा कि 'उप्र के मुख्यमंत्री का यह बयान सुना। सरकार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 25 लाख लोग यूपी वापस आ चुके हैं। मुख्यमंत्री के बयान के आधार पर इनमें से महाराष्ट्र से लौटे हुए 75 फीसदी, दिल्ली से लौटे हुए 50 फीसदी और अन्य प्रदेशों से लौटे 25 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि ऐसा है तो इतने कम टेस्ट क्यों हो रहे हैं? क्या मुख्यमंत्री का मतलब है कि उप्र में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं? मगर उनकी सरकार के आंकड़े तो संक्रमण की संख्या 6228 बता रहे हैं।