mahakumb

इस तारीख को 'जहान-ए-खुसरो' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में होगा समारोह

Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Feb, 2025 07:33 AM

prime minister modi will inaugurate  jahan e khusro  program

Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 28 फरवरी को दिल्ली में सूफी संगीत समारोह 'जहान-ए-खुसरो' के रजत जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। ‘जहान-ए-खुसरो' के संस्थापक और फिल्मकार मुजफ्फर अली ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि...

Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 28 फरवरी को दिल्ली में सूफी संगीत समारोह 'जहान-ए-खुसरो' के रजत जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। ‘जहान-ए-खुसरो' के संस्थापक और फिल्मकार मुजफ्फर अली ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री आगामी 28 फरवरी को दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में आयोजित होने वाले सूफी संगीत समारोह की रजत जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा, ''यह रजत जयंती संस्करण सूफी परम्पराओं के शाश्वत ज्ञान को फिर से खोजने और उस सद्भाव का जश्न मनाने का एक मौका है, जो हम सभी को एकता के सूत्र में बांधता है। दिल्ली में इस सूफी संगीत समारोह की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति भारत की महान आध्यात्मिक समग्रता का प्रमाण है।

'जहान-ए-खुसरो' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
अली ने कहा कि 'जहान-ए-खुसरो' कार्यक्रम के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री की उपस्थिति उनके विकास और विरासत संबंधी दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह मेल खाती है। अली ने कहा कि ‘जहान-ए-खुसरो' पिछले 25 वर्षों से यह एक ऐसा केन्द्र रहा है जहां संगीत, कविता और भक्ति का संगम होता है और “हमें याद दिलाता है कि प्रेम ही एकता का अंतिम मार्ग है।'' उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में अपनी स्थापना के बाद से ‘जहान-ए-खुसरो' एक अग्रणी अभियान रहा है, जिसने भौगोलिक और सांस्कृतिक सीमाओं को पाट दिया है।

दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में आयोजित होगा समारोह
फिल्मकार ने कहा कि अपने इस सफर में यह मुहिम रूमी, अमीर खुसरो, बाबा बुल्ले शाह, लल्लेश्वरी आदि की रहस्यमय परंपराओं को एक साथ लायी है। उनके मुताबिक, रूमी फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘जहान-ए-खुसरो' भारत के ‘वसुधैव कुटुम्बकम' के दृष्टिकोण का प्रतीक बना हुआ है। अली ने कहा कि इस वर्ष के महोत्सव का विषय विविधता में एकता है। इसमें दुनिया भर के सूफी संगीतकार, कवि और कलाकार शामिल होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!