Prayagraj News: फिल्मी स्टाइल में लग्जरी कार में बकरी चुराकर भागे शातिर चोर, पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद

Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Jun, 2023 09:53 AM

prayagraj news thieves came to steal goat in luxury car

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां जिले में चोर एक लग्जरी कार में पहुंचे और बकरी चुराकर फरार हो गए। बकरी का मालिक मंसूर आलम और स्थानीय लोग कार के पीछे दौड़े, लेकिन इससे पहले कि....

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां जिले में चोर एक लग्जरी कार में पहुंचे और बकरी चुराकर फरार हो गए। बकरी का मालिक मंसूर आलम और स्थानीय लोग कार के पीछे दौड़े, लेकिन इससे पहले कि कोई उन्हें पकड़ पाता चोर भाग गए। लग्जरी कार में चोरी करने आए चोरों की इस करतूत का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। चोरी की घटना के बाद, मंसूर आलम ने इस संबंध में जांच शुरू करने के लिए पुलिस से संपर्क किया।

PunjabKesari

लग्जरी कार में बकरी चुराकर भागे शातिर चोर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कसारी मसारी निवासी आलम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सोमवार को उसके गेट के बाहर उसकी बकरी बंधी हुई थी, तभी होंडा सिटी कार सवार कुछ लोग उसके घर के बाहर रुके। जैसा कि कथित वीडियो में देखा जा सकता है, दो व्यक्ति कार से बाहर आए और बकरी को वाहन के अंदर खींच कर जागृति चौराहे की ओर भाग गए। मंसूर घर से बाहर निकला और मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ कार के पीछे भागा लेकिन कार को तेजी से चला रहे चोरों को पकड़ने में नाकाम रहा।

PunjabKesari

बकरी चुराने की घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
आपको बता दें कि वारदात के बाद बकरी के मालिक मंसूर आलम ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की जानकारी दी। तेज रफ्तार कार और बकरी की कुछ फुटेज मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना के बारे में पूछे जाने पर धूमनगंज पुलिस इकाई ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि ईद-उल-अजहा के त्योहार से पहले बकरों की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। बकरों को उनके आकार, वजन और सुंदरता के आधार पर 5,000 रुपए से 1,00,000 रुपए तक बेचा जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!