Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Jun, 2023 08:09 AM

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के यमुनापार करछना थाना अंतर्गत महेवा इलाके में एक युवक ने करीब 15 दिन पूर्व अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को अपने निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक...
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के यमुनापार करछना थाना अंतर्गत महेवा इलाके में एक युवक ने करीब 15 दिन पूर्व अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को अपने निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। पुलिस को शुक्रवार को इस घटना का पता चला जिसके बाद शव बरामद किया गया।
प्रेमिका की हत्या कर शव को घर के सेप्टिक टैंक में छिपाया
मिली जानकारी के मुताबिक, करछना थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि राज केशर (35) का शव उसके प्रेमी अरविंद की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अरविंद ने करीब 15 दिन पहले राज केशर की हत्या कर उसका शव महेवा में निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था और उस पर मिट्टी डाल दी थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने 30 मई को करछना थाना में राज केशर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी अरविंद से की जा रही है पूछताछ
सिंह ने बताया कि पीड़िता के फोन कॉल संबंधी जानकारी के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गई। सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी अरविंद से पूछताछ की जा रही है।