Prayagraj News: महाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद और अधिकारियों की बड़ी बैठक, सतों ने मठ और मंदिरों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण का उठाया मुद्दा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Jul, 2024 08:09 PM

prayagraj big meeting of akhada parishad and officials regarding maha kumbh

साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मेला प्राधिकरण के बीच महाकुंभ 2025 को लेकर बैठक हुई है। बैठक में महाकुंभ के दौरान साधु संतों और अखाड़ों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई। साधु संतों ने अखाड़ों के मठ और मंदिरों के...

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मेला प्राधिकरण के बीच महाकुंभ 2025 को लेकर बैठक हुई है। बैठक में महाकुंभ के दौरान साधु संतों और अखाड़ों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई। साधु संतों ने अखाड़ों के मठ और मंदिरों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण का मुद्दा उठाया, साधु संतों की तरफ़ से कहा गया कि महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु देश और दुनियां भर से आते हैं। ऐसे में उन्हें जरुरी सहूलियत और सुविधाए उपलब्ध हों, इसको लेकर मेला प्राधिकरण को जरुरी इंतजाम समय से करने चाहिए। इसके साथ ही गंगा और यमुना में स्नान पर्व के मौके पर स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके, इसके भी जरुरी प्रबंध किए जाएं।
PunjabKesari
ख़ास बात यह है कि इस बार के महाकुंभ को ग्रीन कुंभ क्लीन कुंभ बनाने का भी संकल्प लिया गया है। महाकुंभ के दौरान पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा। मेले को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अखाड़ों के संतों की भूमिका भी तय की गई है। ताकि देश और दुनियां से आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा सके। वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी अखाड़े के संतों ने मेला प्राधिकरण के सामने कई सुझाव रखे हैं। खास करके शाही स्नान के मौके पर अखाड़े के शिविर से लेकर स्नान घाट तक जरूरी सुरक्षा के इंतेजामत की मांग रखी गई। बैठक के दौरान अखाड़ा परिषद की तरफ़ से फर्जी बाबाओं का महाकुंभ में प्रवेश पर रोकथाम को लेकर भी बात रखी गई।
PunjabKesari
महाकुंभ 2025 में भले ही अभी 5 महीने का समय है। लेकिन श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए योगी सरकार के स्तर से सभी जरूरी इंतजाम किए जाने का निर्देश मेला प्राधिकरण को दिया गया है। मेला प्राधिकरण की तरफ़ से मेला क्षेत्र में पक्के स्नान घाट बनाए जा रहे हैं। साथ ही दूसरे जरुरी प्रबंध भी किए जा रहें हैं। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि महाकुंभ के दृष्टिगत आज जो बैठक में सन्तों के सुझाव आएं हैं उस पर मेला प्राधिकरण आगे की कार्योजना बनाएगा। वहीं एडीजी जोन भानु भास्कर ने बताया कि मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत जो सुझाव और मांग संतों की तरफ से की गई है, उस पर पुलिस और प्रशासन के साथ ही मेला प्राधिकरण विचार करके अमल में लाने का काम करेगा।
PunjabKesari
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त रवींद्र पुरी महराज ने कहा कि आज की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि मेला कैसे दिव्य और भव्य हो इस पर विस्तृत चर्चा हुई है। वहीं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा केदारनाथ मंदिर मे सोने के गायब होने के आरोप को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई। कहा कि वह हमारे पूज्य हैं, लेकिन उन्हें बगैर प्रमाण के ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सोना गायब हुआ है या नहीं है इसके लिए प्रमाणिक तौर पर मंदिर के लोग ही बता सकते हैं।

वहीं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा राजनीतिक लोगों को धर्म में नहीं आने के बयान पर रवींद्र पुरी ने कहा कि राजनीति कौन कर रहा है यह सभी जानते हैं। वहीं उद्धव ठाकरे को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा आशिर्वाद दिए जाने पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा कि उन्हें पालघर भी देखना चाहिए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!