Edited By Pooja Gill,Updated: 28 Oct, 2023 02:28 PM

Air Pollution In UP: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। वायु गुणवत्ता दिनों दिन खराब श्रेणी में आ रहा है। कई इलाकों में तो हालात इतने खराब है कि दूषित हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल...
Air Pollution In UP: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। वायु गुणवत्ता दिनों दिन खराब श्रेणी में आ रहा है। कई इलाकों में तो हालात इतने खराब है कि दूषित हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। आज यानी 28 अक्टूबर को भी नोएडा, गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में रहा। गाजियाबाद के लोनी का एक्यूआई 379 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब है।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से सटे नोएडा समेत यूपी के कई इलाकों में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। नोएडा में वायु गुणवत्ता 255 एक्यूआई के साथ खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यूपी के गाजियाबाद में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां लोनी में एक्यूआई लगातार रेड जोन में बना हुआ है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, शनिवार को लोनी का एक्यूआई 379 दर्ज किया गया। जोकि बेहद खराब श्रेणी में आता है। ग्रेटर नोएडा में भी एक्यूआई 350 दर्ज किया गया है। मेरठ में भी धीरे-धीरे हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। यहां गंगानगर में एक्यूआई 240 दर्ज किया गया। वहीं, बागपत में एक्यूआई 162 दर्ज किया गया है, यहां हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है।

लोगों के लिए सांस लेना हुआ मुश्किल
कई जनपदों में तो प्रदूषण की वजह से हवा इतनी खराब हो रही है कि, यह लोगों की सेहत के लिए खतरनाक होती जा रही है। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। कई लोगों को सांस की समस्याएं हो रही है तो वहीं, जिन लोगों को पहले ही यह समस्या है उनके लिए तो ओर भी मुश्किल हो रहा है। हापुड़ में हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। यहां एक्यूआई 214 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। अन्य जिलों की बात करें तो कानपुर में एक्यूआई 189 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। लखनऊ के लाल बाग में एक्यूआई 134 रहा और हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।