Politics News: 'लव जिहाद कभी बंद नहीं होगा, पहले लव जिहाद में शादियां होती थी अब सरकारें बनती है': पूर्व विधायक सपा
Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Jun, 2023 02:23 PM

Politics News: अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों के घेरे में रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व अलीगढ़ से दो बार के विधायक रहे जमीरउल्लाह खान ने फिर एक बार बड़ा बयान दिया है। दरअसल आए दिन सामने आ रही लव जिहाद की घटनाओं को लेकर....
(अर्जुन वार्ष्णेय)Politics News: अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों के घेरे में रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व अलीगढ़ से दो बार के विधायक रहे जमीरउल्लाह खान ने फिर एक बार बड़ा बयान दिया है। दरअसल आए दिन सामने आ रही लव जिहाद की घटनाओं को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अलीगढ़ से दो बार के विधायक रहे पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान ने कहा कि लव जिहाद कभी बंद नहीं हुआ है और ना ही कभी हो पाएगा, फर्क बस इतना है कि पहले लव जिहाद में शादियां होती थी और परिवार बनते थे, लेकिन अब लव जिहाद के नाम पर सरकारें बन जाती है
ये भी पढ़ें:
VIDEO: अखिलेश ने नैमिषारण्य में पूजा करते हुए फोटो ट्वीट कर साधा निशाना, लिखा- असुर वही जो अत्याचार करें…

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पर भी कसा तंज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि आखिर किस बात का लव जिहाद है, क्योंकि प्यार करना नेचुरल है। इंसान क्या पशु भी प्यार करते हैं, शीरीं फरहाद ने भी प्यार किया था और ये तो सदियों से चला आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पर भी तंज करते हुए कहा कि उन्होंने भी तो धर्म परिवर्तन किया था तो भाजपा उनको क्यों नहीं बाहर निकाल देती। उन्होंने कहा कि कहीं लव जिहाद नहीं है, लव जिहाद बस चुनावों से समय आता है बाकी सब शांति है कहीं कोई बात नही हैं।