असलहे के बल पर महिला से रेप मामला, फरार आरोपी संदीप यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Ajay kumar,Updated: 27 Sep, 2022 01:24 PM

police arrested sandeep yadav accused of raping woman

राजधानी लखनऊ में महिला के साथ रेप के मामले के फरार चल रहा आरोपी संदीप यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि महिला ने विभूतिखंड थाने में आरोपी के खिलाफ जबरन रेप का मुकदमा दर्ज कराया था।

लखनऊः राजधानी लखनऊ में महिला के साथ रेप के मामले के फरार चल रहा आरोपी संदीप यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि महिला ने विभूतिखंड थाने में आरोपी के खिलाफ जबरन रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं पुलिस ने बताया था कि वादिनी का उसके पति से विवाद चल रहा था। वादिनी सिविल अस्पताल आई और वहां उसकी मुलाकात संदीप नाम के आदमी से हुई। संदीप ने वादिनी को अपना नंबर दिया और कहा कि तुम मुझे संपर्क में रहना मैं तुम्हारा काम करा दूंगा। 17 तारीख को संदीप ने वादिनी को फोन किया और वकील से मिलने के लिए हुसड़िया आने को कहा। 18 तारीख को जब वादिनी वहां पहुंची तो संदीप विभूतिखंड में एक होटल में ले गया और वहां असलहे के बल पर बलात्कार किया और उसको छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने बलात्कारी संदीप यादव को है। पिकअप भवन के पास से पकड़ लिया है। पुलिस आगे को कार्यवाही में जुटी है।

PunjabKesari
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मामला हुसड़िया चौराहे का है। जहां हुसड़िया चौराहे पर स्कार्पियो सवार संदीप यादव एक महिला को मदद के बहाने से होटल में ले गया। होटल में उसने महिला को असलहा दिखाकर बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। दरअसल पीड़ित महिला का अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसका कोर्ट में आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान एक दिन महिला की मुलाकात संदीप से हुई और उसने पीड़िता को अपना मोबाइल नंबर भी दिया। इसके बाद से दोनों की बात होने लगी और उसने महिला को आक्षवासन दिलाया की उसके परिचित के एक अच्छे अधिवक्ता हैं। जिससे वह कम खर्च केस लड़ने में मदद दिलवाएंगा।

मदद के बहाने से होटल ले जाकर किया रेप - पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि संदीप ने शनिवार को हुसड़िया चौराहे पर उसे मिलने के लिए बुलाया था। संदीप ने कहा कि वकील से बात हो गई है वह आज मिलेंगे। इसके बाद संदीप के बुलाने पर शाम को हुसड़िया चौराहे पर पहुंची तो संदीप उसे स्कॉर्पियो में बैठाकर विभूतिखंड इलाके में स्थित एक होटल में ले गया। पीड़िता ने आगे बताया कि जब उसने होटल से जाने से मना किया तो संदीप ने कहा कि वकील यही आने वाले हैं। जिसके बाद संदीप होटल के रिसेप्शन पर एंट्री कराई और उसे कमरे में लेकर चला गया। जहां उसने पीड़ित महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। वहीं, जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी संदीप ने पीड़िता को बंदूक दिखाकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद वह पीड़िता को स्कॉर्पियो में बैठा के पत्रकारपुरम चौराहे पर छोड़कर चला गया।

क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर डा. आशीष मिश्रा ने बताया था कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी की तलाश के लिए होटल और हुसड़िया चौराहे के आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!