Edited By Imran,Updated: 31 Jul, 2025 04:04 PM

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पचपेड़वा क्षेत्र में पुलिस ने प्रधानमंत्री और एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पचपेड़वा क्षेत्र में पुलिस ने प्रधानमंत्री और एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पचपेड़वा थाने में मिथिलेश कुमार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के बाद उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एक समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि मिथिलेश कुमार एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैनल चलाता है और खुद को पत्रकार बताता है। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है।