विकास की रफ्तार तेज! वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे PM मोदी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Aug, 2023 03:31 PM

pm modi to lay foundation stone for redevelopment of veerangana laxmi bai

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल रेल प्रबंधक (DRM) दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, डबरा तथा खजुराहो रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से रखने जा...

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल रेल प्रबंधक (DRM) दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, डबरा तथा खजुराहो रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से रखने जा रहे हैं। यहां डीआरएम कार्यालय में पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए सिन्हा ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होना है इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से झांसी, डबरा और खजुराहो रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

PunjabKesari

झांसी रेलवे स्टेशन का 477. 55 करोड़ की लागत से पुनर्विकास और उच्चीकरण का काम किया जाएगा
उन्होंने बताया कि झांसी रेलवे स्टेशन का 477़ 55 करोड़ की लागत से पुनर्विकास और उच्चीकरण का काम किया जाएगा और इसी के तहत स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जायेंगी। यह सब आने वाले 50 वर्षों की संभावित जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जायेगा। इसका फ्रंट और बैक व्यू झांसी का किला और रानी महल से प्रेरित है। स्टेशन परिसर में आवागमन की बहुत अच्छी सुविधा विकसित की जायेगी। स्टेशन पर दो एंट्री तैयार की जायेंगी और दूसरी एंट्री के लिए सिटी प्लानर के अनुसार सकुर्लेटिंग एरिया का विकास किया जायेगा। इसके तहत दोनों तरफ बड़ी पाकिर्ंग की भी व्यवस्था की जायेगी। इतना ही नहीं स्टेशन पर 36 लिफ्ट, 19 एस्कलेटर्स और 02ट्रेविलेटर का प्रावधान है।

PunjabKesari

स्टेशन पर एसी और नॉनएसी लॉन्ज की भी दी जाएगी सुविधा
स्टेशन पर पीक आवर्स में यात्री वाहन की क्षमता को 6093 से बढ़ाकर 17061 किया जायेगा। इतना ही नहीं 298 यात्रियों को बैठने की सुविधा देने वाले एससी लॉन्ज के साथ पश्चिमी सकुेटिर्ंग एरिया में एक नॉनएसी लॉन्ज भी बनाया जायेगा जिसमें 98 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। स्टेशन पर निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 250 किलोवाट के सोलर पैनल लगाए जायेंगे। गाडियों की समय से जुड़ी सूचना देने के लिए 10 बड़ी वीडियो वॉल बनाई जायेंगी। स्टेशन परिसर को विकसित करने में लोक कला का इस्तेमाल किया जायेगा साथ ही दिव्यांगजनों की सुगमता को ध्यान में रखकर स्टेशन में सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

PunjabKesari

6 अगस्त के इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें लोग: दीपक कुमार सिन्हा
सिन्हा ने पत्रकारों के माध्यम से लोगों से अपील की कि 6 अगस्त को होने जा रहे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने बताया कि अभी इसका डीपीआर भेजा गया है और इसके बाद टेंडर होगा जिसमें टाइमलाइन निश्चित कर दी जायेगी। संभवत: 2 से 3 साल में स्टेशन के पुनर्विकास का काम पूरा कर लिया जायेगा। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक स्थायीय कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम पेश किए जायेंगे । कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है और 11 बजे के बाद प्रधानमंत्री वर्चुअली आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम को वीडियो वॉल्स तथा एलसीडी के माध्यम से आमलोगों के बीच प्रसारित किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!