'लोगों को ज़हर खाना पड़ रहा है, फिर आज़ादी के अमृत काल का ढोंग क्यों?..' पत्रकार और पत्नी के जहर खाने पर बोले अखिलेश

Edited By Pooja Gill,Updated: 31 May, 2025 01:26 PM

people are forced to consume poison then why the pretense

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक दंपती ने वीडियो बनाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई और इसके बाद दोनों ने जहर पी लिया। जहर पीने वाला व्यक्ति पत्रकार था...

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक दंपती ने वीडियो बनाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई और इसके बाद दोनों ने जहर पी लिया। जहर पीने वाला व्यक्ति पत्रकार था। इस मामले के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ''लोगों को ज़हर खाना पड़ रहा है, फिर आज़ादी के अमृत काल का ढोंग क्यों?''

ये बोले अखिलेश यादव 
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है। उसमें उन्होंने लिखा, ''पीलीभीत में एक पत्रकार द्वारा निर्माण कार्य में घटिया ईंट लगाने की ख़बर छापने पर एसडीएम व नगर पंचायत अध्यक्ष ने पत्रकार के ही ख़िलाफ़ रंगदारी वसूलने की झूठी रिपोर्ट लिखवा दी। पत्रकार ने प्रताड़ना से दुखी होकर पत्नी के साथ कैमरे के सामने लाइव वीडियो में ज़हर खाकर ख़ुदकुशी की कोशिश करी, तब जाकर प्रशासन-शासन हरकत में आया।''

'ईमानदार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!'
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, '' अगर भ्रष्टाचार इस हद तक बढ़ गया है कि लोगों को ज़हर खाना पड़ रहा है तो फिर आज़ादी के अमृत काल का ढोंग क्यों? देखते हैं कि अब कब एनकाउंटर सरकार बुलडोज़र लेकर निकलती है। आत्महत्या के लिए उकसाने और मजबूर करनेवाले सामने हैं और क्या सबूत चाहिए? ईमानदार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!''

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, बरखेड़ा कस्बा निवासी इसरार और उनकी पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी सारी कहानी बताई है और इसके बाद आत्महत्या करने की कोशिश की है। वीडियो में इसरार कहते हैं कि आज मैं और मेरी पत्नी हम दोनों ही इतने मजबूर हो गए है कि हमारे पास जहर पीने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि एसडीएम बीसलपुर, बरखेड़ा नगर पंचायत चेयरमैन और ठेकेदार मोईन ने इतना परेशान किया है कि हमें मजबूर होकर ये कदम उठाना पड़ रहा है। 

'योगी जी...हमें इंसाफ मिलना चाहिए'
वायरल वीडियो में उन्होंने बताया कुछ दिन पहले पूर्व नगर पंचायत बरखेड़ा में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में खबर प्रकाशित की थी। इस खबर का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया था। इस खबर के बाद उन्हें काफी परेशान किया गया। पीड़ित ने एसडीएम बीसलपुर, नगर पंचायत चेयरमैन बरखेड़ा और एक ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि इन लोगों ने 19 मई की रात मुझ पर मुकदमा लिखवा दिया। कई अन्य तरह से भी परेशान किया गया। शिकायत पर घर पहुंची पुलिस ने हमारे ही परिवार को परेशान किया। हमें काफी परेशान किया जा रहा है, इसी से तंग आकर हम जहर पी रहे है। योगी जी...हमें इंसाफ मिलना चाहिए।'' वीडियो में दोनों लोग जहर पीते हुए नजर आ रहे है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!