फर्जी चालान से सावधान! Passion Pro चालक को आया Scooty-Apache का चालान, जुर्माना भरने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Edited By Purnima Singh,Updated: 11 Apr, 2025 07:15 PM

passion pro s challan apache and yellow scooty seen in the photo

यूपी की राजधानी लखनऊ से ऑनलाइन चालान का अनोखा मामला सामने आया है। शहर के प्रमुख चौराहों पर कैमरे लगाकर ट्रैफिक पर निगरानी रखी जाती है। ट्रैफिक का पालन न करने वालों के ऑनलाइन चालान भी किए जाते हैं। हालांकि ये चालान सही व्यक्ति तक पहुंचेगा या नहीं...

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ से ऑनलाइन चालान का अनोखा मामला सामने आया है। शहर के प्रमुख चौराहों पर कैमरे लगाकर ट्रैफिक पर निगरानी रखी जाती है। ट्रैफिक का पालन न करने वालों के ऑनलाइन चालान भी किए जाते हैं। हालांकि ये चालान सही व्यक्ति तक पहुंचेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है। आप सोच रहे होंगे ये कैसी बात हुई, लेकिन ऐसा ही कुछ लखनऊ के नितिन अवस्थी के साथ हुआ है। 

स्प्लेंडर बाइक का चालान, फोटो में होंडा शाइन, सन्न रह गया वाहन मालिक
नितिन अवस्थी के पास बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के लिए 1000 रुपये का चालान आया था। जिसे वह भरने भी जा रहे थे। नितिन ने बताया कि जब उनकी नजर तस्वीर पर गई तो देखा कि उस फोटो में ना तो वह खुद हैं और ना ही उनकी गाड़ी। उनकी स्प्लेंडर गाड़ी का नंबर UP32PC 4723 है, लेकिन उनके पास जो चालान आया है उसमें छपी तस्वीर में होंडा शाइन है। हालांकि नंबर प्लेट पर नजर डालने पर दोनों का नंबर एक ही था। नितिन का कहना है कि वह कभी भी बिना हेलमेट के घर से बाहर नहीं निकलते हैं। ऐसे में यह चालान पूरी तरह से गलत है। जिसे लेकर वह कई दिनों से परेशान हैं। 

पैशन प्रो का चालान, फोटो में दिखी अपाचे और पीली स्कूटी 
अब हम आपको लखनऊ का ही एक और भी ज्यादा आश्चर्यचकित करने वाला मामला बताते हैं। राजधानी निवासी शिवम शुक्ला के पास भी इसी तरह के एक नहीं बल्कि दो चालान आए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों चालान में गाड़ियां भी अलग हैं। शिवम शुक्ला के पास UP32JY 1311 नंबर वाली पैशन प्रो बाइक है और उनके पास जो चालान आया वो पहले अपाचे गाड़ी का आया और फिर पीले कलर की स्कूटी का आया। शिवम ने बताया कि पहले जब उनके पास चालान आया तो उन्हें लगा कि शायद यह गलती से आ गया होगा लेकिन जब दोबारा गलत चालान आया तो वह दंग रह गए।  उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करके गाड़ी तो कोई और चला रहा है लेकिन चालान उनके पास आ रहे हैं। जबकि फोटो में ना वह खुद हैं और ना उनकी गाड़ी बस एक जैसा कुछ है तो वह है नंबर प्लेट

क्या बोले लखनऊ DCP ?
वहीं इस पूरे मामले पर लखनऊ डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि ऐसा कई बार कैमरे से धुंधली फोटो आने पर भी हो जाता है। इसके बाद अगर कोई हमारे पास ऐसी शिकायत लेकर आता है तो उसकी जांच करवा कर चालान को माफ कर दिया जाता है। लेकिन कई बार नंबर प्लेट का फ्रॉड करने वाले जालसाज भी हमारी गिरफ्त में आए हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!