UP में ई-रिक्शा, टेंपो-ऑटो वाले सावधान! महीने भर तक हर जिले में चलेगा अभियान, 1 अप्रैल से लागू होंगे नए नियम

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Mar, 2025 07:25 AM

campaign against illegal e rickshaws and auto will start from april 1

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद राज्य का परिवहन विभाग अवैध ई-रिक्शा और ऑटोरिक्शा पर अंकुश लगाने के लिए 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में अभियान शुरू करेगा जो एक महीने तक चलेगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, परिवहन आयुक्त ने सभी...

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद राज्य का परिवहन विभाग अवैध ई-रिक्शा और ऑटोरिक्शा पर अंकुश लगाने के लिए 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में अभियान शुरू करेगा जो एक महीने तक चलेगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, परिवहन आयुक्त ने सभी जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को इस अभियान के दौरान सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। यह अभियान राजधानी लखनऊ सहित सभी जिलों में चलाया जाएगा।

अवैध ई-रिक्शा और ऑटोरिक्शा के खिलाफ शुरू होगा अभियान
बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते रविवार को कानून व्यवस्था पर एक समीक्षा बैठक के दौरान जमीनी स्तर पर प्रवर्तन को मजबूत करने के लिए ये निर्देश जारी किए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर ऑटोरिक्शा और ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन कराया जाए। सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नाबालिग लड़कों को किसी भी परिस्थिति में वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जाए। मुख्यमंत्री ने किराएदारों का भी सत्यापन कराने और वाहनों में ओवरलोडिंग रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

1 अप्रैल से लागू होंगे नए नियम
परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने सभी जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को लिखे एक पत्र में कहा कि एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक गैर पंजीकृत और अवैध ई-रिक्शा और ऑटोरिक्शा के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिए परिवहन आयुक्त ने बीते गुरुवार को विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने सभी अपर परिवहन आयुक्तों, आरटीओ और एआरटीओ को जिला स्तर पर व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!