ठगी का ये तरीका जान रह जाएंगे हैरान! फर्जी हेल्पलाइन नंबर चस्पा कर युवक के खाते से निकाले हजारों रुपए

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Apr, 2025 12:28 PM

a young man s account was emptied by pasting a fake helpline number

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एटीएम से रुपए निकालने गए युवक को ठगों ने अपना शिकार बना लिया। आरोपियों ने एटीएम पर फर्जी हेल्पलाइन नंबर चस्पा किया था,...

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एटीएम से रुपए निकालने गए युवक को ठगों ने अपना शिकार बना लिया। आरोपियों ने एटीएम पर फर्जी हेल्पलाइन नंबर चस्पा किया था, जिसके बाद उन्होंने युवक को गुमराह कर उसके खाते से 56 हजार रुपए निकाल लिए। यह मामला रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुआ है, जिसने इस घटना की तहरीर पुलिस में दी है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव कृष्णी निवासी शुभम कुमार, जो आयुर्वेदिक मेडिसिन कंपनी में काम करता है, ने पुलिस में तहरीर दी है कि 22 मार्च को वह खलासी लाइन स्थित पीएनबी एटीएम से रुपए निकालने गया था। इस दौरान उसने अपने बैंक खाते से 5000 रुपए निकाले, लेकिन एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। उसी वक्त उसके पास खड़े एक व्यक्ति ने शुभम का एटीएम पिन देख लिया। इसके बाद शुभम ने एटीएम पर चस्पा एक पर्ची पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। हेल्पलाइन पर बात कर रहे व्यक्ति ने शुभम को दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल करने और मार्केट में मिलने की बात कही। बताया जा रहा है कि शुभम मार्केट में पहुंचा, लेकिन उसे वहां कोई नहीं मिला। जब वह फिर से एटीएम पर गया, तो देखा कि उसका एटीएम कार्ड गायब था। उसे गुमराह कर ठगों ने उसका एटीएम कार्ड चुराया और उसके खाते से 56 हजार रुपए अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के जरिए निकाल लिए।

मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरु की जांच
घटना के बाद शुभम को महाराष्ट्र के नागपुर में काम से जाना पड़ा, जहां से लौटने के बाद उसने 30 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि एटीएम की सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों का चेहरा कैद हुआ है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

35/3

5.0

Gujarat Titans

Royal Challengers Bengaluru are 35 for 3 with 15.0 overs left

RR 7.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!