Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Apr, 2025 06:50 PM

बरेली के इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र की एयरफोर्स चौकी पर हमलावरों ने पुलिस चौकी के अंदर घुसकर पिता-पुत्र को पीट दिया। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। जब पीड़ित पिता-पुत्र ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस ने उल्टा पीड़ितों का ही चालान कर दिया।...
Bareilly News, (मो. जावेद): बरेली के इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र की एयरफोर्स चौकी पर हमलावरों ने पुलिस चौकी के अंदर घुसकर पिता-पुत्र को पीट दिया। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। जब पीड़ित पिता-पुत्र ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस ने उल्टा पीड़ितों का ही चालान कर दिया। पीड़ित ने चौकी प्रभारी से जान का खतरा जताया है। इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर में घुसकर की गई मारपीट, फिर चौकी में भी नहीं छोड़ा
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नगरिया परीक्षित एयरफोर्स गेट निवासी अर्जुन सिंह ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उनके और उनके बेटे आशीष के साथ स्थानीय दबंगों ने बर्बरता की। अर्जुन सिंह के अनुसार, धीर सिंह और सुरेश ने अपने 20-25 साथियों के साथ मिलकर उनके घर में घुसकर पिता-पुत्र की पिटाई की। जब वे शिकायत दर्ज कराने नगरिया परीक्षित पुलिस चौकी पहुंचे, तो आरोपी वहां भी पहुंच गए। पुलिसकर्मियों के सामने ही पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा। इसमें पिता और पुत्र दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने नहीं की सुनवाई, उल्टा कर दिया चालान
अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस हमले की शिकायत जब चौकी और थाने में की, तो कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टा पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान कर दिया। अर्जुन ने चौकी प्रभारी संजय सिंह पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें और उनके बेटे को न सिर्फ दबंगों से, बल्कि चौकी प्रभारी से भी जान का खतरा बताया है।