मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर चढ़ा यात्री गंभीर रुप से झुलसा, अभी तक नहीं हो सकी है पहचान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Apr, 2023 02:59 PM

passenger climbed on train engine in bahraich condition critical

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहराइच (Bahraich) जिले के जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन (Mumbai ltt Express Train) के इंजन पर चढ़ा एक यात्री (Passenger) हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस....

बहराइच(महेश गुप्ता): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहराइच (Bahraich) जिले के जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन (Mumbai ltt Express Train) के इंजन पर चढ़ा एक यात्री (Passenger) हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस (Injured) गया। रेल विभाग (Railway department) के सूत्रों ने बताया कि मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन (Mumbai ltt Express Train) आज सुबह गोरखपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन जरवल रोड रेलवे स्टेशन (Railway Station) से साढ़े 4 किलोमीटर दूर पिलर संख्या 699/02 के पास पहुंची कि तभी लाल सिगनल मिलने पर ट्रेन (Train) को सुबह 8.10 बजे रोक दिया गया।

PunjabKesari

यात्री ने रेलवे स्टेशन पर बने लाइन को पकड़ लिया और झुलस गया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान एक यात्री ट्रेन से चालक के पीछे बने इंजन पर चढ़ गया। उसने रेलवे स्टेशन पर बने लाइन को पकड़ लिया और झुलस गया। वहीं  घटना का पता लगते ही जरवल रोड प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार समेत 30 जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह झुलसे यात्री को नीचे उतारा। इसके बाद उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। 

PunjabKesari

यात्री की नहीं हो सकी पहचान, जेब से मिला झांसी का जला हुआ टिकट
आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यात्री के पास झांसी का जला हुआ टिकट मिला है। शायद वह गोरखपुर जा रहा था। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। ट्रेन रुकने से अन्य ट्रेन भी प्रभावित रही। ईबुढ़वल आरपीएफ इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यदि नया तकनीक न होता तो यात्री के लाइन से दगने पर ट्रेन में बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही कई यात्रियों को भी नुकसान पहुंच सकता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!