ओवैसी ने Z कैटेगरी की सुरक्षा लेने से किया इनकार, कहा- मैं मौत से नहीं डरता

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 04 Feb, 2022 07:00 PM

owaisi refuses to take z category security says i am not afraid

हैदराबाद के लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार  गोलियों से हमला हुआ है। जिसके बाद उन्हें केंद्र सरकार ने शुक्रवार को ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व ...

लखनऊ: हैदराबाद के लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार  गोलियों से हमला हुआ है। जिसके बाद उन्हें केंद्र सरकार ने शुक्रवार को ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया था, लेकिन ओवैसी ने ने जेड कैटेगरी सुरक्षा को लेने से इनकार कर दिया है।

इस पर ओवैसी ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता। मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए, मैं इसे अस्वीकार करता हूं। मुझे ‘ए’ श्रेणी का नागरिक बना दो। मैं चुप नहीं रहूंगा. कृपया न्याय करें … उन पर (हमलावरों को) यूएपीए लगाए… सरकार से अपील है कि नफरत, कट्टरता को खत्म करने का काम करें।

बता दें कि हमले के बाद ओवैसी ट्वीट कर लिखा कि  'मैं किठौर, मेरठ (उ.प्र.) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला।'
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!