Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Apr, 2022 10:57 AM

उत्तर प्रदेश में हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग में एक वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गयी जबकि कई मवेशी भी जलकर मर गए। अग्निकांड में लगभग 13 घर जलकर खाक हो गए जिनमें लाखों की सम्पति स्वाहा हो गई।
हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग में एक वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गयी जबकि कई मवेशी भी जलकर मर गए। अग्निकांड में लगभग 13 घर जलकर खाक हो गए जिनमें लाखों की सम्पति स्वाहा हो गई।

बता दें कि अरवल थाना क्षेत्र के अदनिया गांव में अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार को गांव में भीषण आग लग गई, जिससे 13 घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई है। आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को देकर ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन का दस्ता मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि गांव निवासी सोनेलाल के घर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग की लपटों से 60 वर्षीय मायावती भी गंभीर रूप से झुलस गई जिन्हें जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें 13 घर जलकर खाक हो गए और कई गौवंशों की जिंदा जलने से मौत हो गई। उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को भेजकर आगजनी का आकलन कराया जा रहा है।