Good News: UP में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मात्र 42 नए मामले

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 Jul, 2021 05:54 PM

only 42 new cases of corona infection in up in 24 hours

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले आये हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 91 है। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि...

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले आये हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 91 है। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक दिन में 2,44,002 सैम्पल की जांच की गयी है, 1,29,324 सैम्पल आरटीपीसीआर टेस्टिंग के लिए भेजे गये है।        

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 6,52,51,336 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42 नये मामले आये हैं और इस अवधि में 91 लोग तथा अब तक कुल 16,84,925 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 729 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 440 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत से कम है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,66,292 घरों के 17,24,10,707 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया।

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 24 घंटों में 4,33,110 वैक्सीन की डोज दी गयी है। पहली डोज 3,91,85,216 तथा दूसरी डोज 75,95,764 तथा अब तक कुल 4,67,80,980 डोजें लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि जिन प्रदेशों में तीन प्रतिशत संक्रमण दर वाले प्रदेशों से उत्तर प्रदेश में आने वाले नागरिकों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोटर् या कोविड टीकाकरण जरूरी है, ऐसा न होने पर उन्हें वापस किया जायेगा या आइसोलेशन में रखा जायेगा।

उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण का पालन करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!