Edited By Ramkesh,Updated: 06 Dec, 2023 03:49 PM

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक युवती ने ऐसा शर्मनाक कांड किया कि माता- पिता का सिर समाज में शर्म से झुक गया। युवती के कारनामों से परेशान मां ने फंदा गला जान भी दे दी। दरअसल, युवती का विवाह एक युवक के तय हुई थी परिवार शादी की तैयारी में जुटा था।...
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक युवती ने ऐसा शर्मनाक कांड किया कि माता- पिता का सिर समाज में शर्म से झुक गया। युवती के कारनामों से परेशान मां ने फंदा गला जान भी दे दी। दरअसल, युवती का विवाह एक युवक के तय हुई थी परिवार शादी की तैयारी में जुटा था। शादी के 14 दिन पहले ही युवती ने घर से बाजार जाने का बहाना कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने लोक लज्जा के नाते किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। बताया जा रहा है कि परिजनों ने अपने तरीके से युवती की तलाश की लेकिन उसका कहीं पर भी पता नहीं चला। जब बेटी नहीं लौटी मां ने समाज में बदनामी के डर से सुसाइड कर ली। हालांकि परिजनों का कहना है कि मां की मौत हार्ट अटैक से हुई।

ग्रामीणों के अनुसार, युवती की बारात कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव से 18 दिसंबर को आनी थी। 17 दिसंबर को लग्न तय हुई थी। युवती के फरार से शादी की खुशियां गम में बदल गई है। परिजनों की तहरीर पर कोतवाली में बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले की रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई है। युवती की तलाश की जा रही है। युवती की मां के मरने की जानकारी कराई गई थी जिसमें उसके परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती अपनी पांच बहन और दो भाइयों में तीसरे नंबर की थी। शादी की तैयारी काफी समय से चल रही थीं। अब तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी। अचानक युवती प्रेमी संग चली गई तो यह खुशियां गम में तब्दील हो गईं। इससे ही आहत होकर मां ने जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।