mahakumb

रमजान और इस्लाम धर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट; लोगों ने की जमकर नारेबारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Mar, 2025 01:15 PM

objectionable post on ramadan and islam

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पिछले कई दिनों से तनाव जारी है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से रमजान और इस्लाम धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे...

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पिछले कई दिनों से तनाव जारी है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से रमजान और इस्लाम धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे। इसी के चलते आज यानी सोमवार को मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने बेहट के बस स्टैंड पर एकत्र होकर नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शांति बनाने के लिए लाठीचार्ज किया।

हिरासत में लिए कुछ लोग 
लोगों के हंगामा करने की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन, भारी भीड़ के चलते पुलिस ने एक्शन लिया और लाठीचार्ज कर दिया। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनाक किया गया। 

जानिए पूरा मामला 
बता दें कि चार दिन पहले इस्माइलपुर पठानपुरा के रहने वाले एक युवक की फेसबुक आईडी से पोस्ट डाली गई थी, जो रमजान और इस्लाम धर्म को लेकर की गई थी। जिस युवक की आईडी से पोस्ट किया गया, उसी दिन वह युवक कोतवाली में पहुंच गया, उसने बताया कि किसी ने उसकी फेसबुक आईडी को हैक कर ली है। जिससे पोस्ट की गई है। युवक ने बताया कि उसकी आईडी से लगातार आत्तिजनक पोस्ट डलती रही। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई। उनकी मांग है कि युवक को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की। जिसके विरोध में लोगों ने हंगामा किया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!