Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Sep, 2023 10:28 AM

UmeshPal murder case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेशपाल हत्याकांड में फरार आरोपी सद्दाम को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम बरेली जिला जेल में बंद रह चुके माफिया अशरफ का साला है। गिरफ्तार के बाद उससे पूछताछ...
UmeshPal murder case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेशपाल हत्याकांड में फरार आरोपी सद्दाम को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम बरेली जिला जेल में बंद रह चुके माफिया अशरफ का साला है। गिरफ्तार के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। इस पूछताछ में उसने कई राज उगले है। उसने पुलिस को कई लोगों के नाम बताए जो उसका साथ देते थे। बताया जा रहा है कि पुलिस को शाइस्ता, जैनब और गुड्डू बमबाज के बारे में भी कई सुराग मिले है। जिनके तहत अब उन पर भी शिकंजा कसा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, सद्दाम को गिरफ्तार कर गुरुवार को एसटीएफ उसे लेकर बरेली के बिथरी चैनपुर थाना पहुंची। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने सद्दाम से पूछताछ की। इस पूछताछ में आरोपी ने कई राज खोले। उसने बताया कि वह बरेली जिला जेल में बंद रहे बहनोई अशरफ को सहूलियतें पहुंचाता था। गुर्गों को जेल में ले जाकर अशरफ से मिलवाता था। उसने बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी व अन्य लोगों के नाम लिए, जिन्हें वह रकम देता था। बदले में वे अशरफ तक रसद व अन्य सामग्री भेजते थे। इन्हीं कर्मियों की मदद से उसने उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों की अशरफ से मुलाकात कराई थी। यह आरोपी भी जेल में बंद हैं।

शाइस्ता और जैनब पर भी कसेगा शिकंजा
उमेशपाल की हत्या के बाद से फरार चल रहे अन्य आरोपी माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब, शूटर गुड्डू बमबाज के बारे में भी कई बातें बताई। पुलिस और एसटीएफ की टीमें इनकी तलाश में दबिश दे रही है। प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीमें बरेली एसटीएफ के संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों के बारे में सद्दाम से अहम सुराग मिले है। जिनके तहत जल्द ही इन को गिरफ्तार किया जा सकता है।

सद्दाम के गुर्गों में मची हलचल
दूसरी तरफ सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद ही प्रयागराज में मौजूद परिजनों, रिश्तेदारों और गुर्गों में हलचल मच गई है। इन को सद्दाम के एनकाउंटर का अंदेशा था, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू कर दिया कि सद्दाम के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। इसलिए सोशल मीडिया पर सद्दाम की गिरफ्तारी की खबर फैलानी शुरू कर दी। साथ ही एसटीएफ द्वारा सद्दाम का जारी किया फोटो भी वायरल हो रहा है।