Edited By Imran,Updated: 12 Apr, 2024 04:44 PM

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बदायूं सीट छोड़ दी है। वहीं, इस सीट से अब बेटे आदित्य यादव के नाम से नामांकन पत्र खरीद लिया है वह 15 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बदायूं सीट छोड़ दी है। वहीं, इस सीट से अब बेटे आदित्य यादव के नाम से नामांकन पत्र खरीद लिया है वह 15 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आपको बता दें कि बदायूं लोकसभा सीट से सपा ने शिवपाल सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन शिवपाल चाहते थे कि उस सीट से उनका बेटा आदित्य चुनाव लड़े। इसको लेकर वह अखिलेश को पत्र लिख चुके थे।
दरअसल बदायूं सीट से शिवपाल यादव की जगह आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव अखिलेश यादव तक पहुंचा था, जिसके बाद अब अखिलेश ने टिकट बदलने पर अपनी सहमति दे दी और अब आदित्य यादव बदायूं से चुनाव लड़ेंगे। बदायूं सीट से शिवपाल नहीं बेटे आदित्य यादव होंगे सपा कैंडिडेट, आदित्य यादव के नाम पर अखिलेश यादव ने लगायी मुहर, बदायूं से आदित्य यादव के नाम पर बनी सहमति, सपा अध्यक्ष अखिलेश ने टिकट बदलने पर दी सहमति, सपा ने पहले शिवपाल यादव को बनाया था प्रत्याशी, सपा कार्यकर्ताओ की मांग पर आदित्य यादव के नाम पर लगी मुहर।