Edited By Harman Kaur,Updated: 27 Jun, 2023 05:45 PM

Noida News: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र के सेक्टर-135 स्थित एक फार्म हाउस में बिना अनुमति पार्टी आयोजित करने को लेकर एक मुकदमा दर्ज किया गया है....
Noida News: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र के सेक्टर-135 स्थित एक फार्म हाउस में बिना अनुमति पार्टी आयोजित करने को लेकर एक मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है।
'टेबल पर रखे गिलास में दिख रहा था द्रव्य पदार्थ'
एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 26 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी प्रसारित हुआ, जिसमें एक अफ्रीकी मूल की महिला स्विमिंग पूल के किनारे म्यूजिक पर नृत्य करती दिख रही है और वहां काफी तेज संगीत बज रहा है। उन्होंने बताया कि महिला के हाथ में पकड़े गिलास और टेबल पर रखे गिलास में कुछ द्रव्य पदार्थ दिख रहा है। उन्होंने बताया कि ट्वीट में दिए गए मोबाइल नंबर पर पुलिस ने जब बात की तो पता चला कि यह पार्टी सेक्टर-135 के ‘ड्रीमलैंड फार्म हाउस' में आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें...
- CM योगी बोले- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें MSME क्लस्टर
'मिंटू ने प्रशासन से नहीं ली थी आवश्यक अनुमति'
कुमार सिंह ने बताया कि फार्म हाउस के मालिक मुनेन्द्र चौहान उर्फ मिंटू ने यह पार्टी 25 जून की रात को आयोजित की थी, लेकिन इसके लिए प्रशासन से आवश्यक अनुमति नहीं ली गई थी। मिंटू एक्सप्रेसवे थाना अंतर्गत छपरौली गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करके फार्म हाउस पर डीजे बजाया गया था, जो सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मिंटू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188, 268 और 291 के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।