Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Sep, 2023 08:25 AM

Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सोमवार को चार साल की एक बच्ची का उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों बताया कि यह घटना जेवर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक...
Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सोमवार को चार साल की एक बच्ची का उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों बताया कि यह घटना जेवर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में हुई और आरोपी (40) को रात में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया।
आरोपी मासूम को फुसलाकर अपने घर ले गया और फिर उसके साथ की जबरदस्ती
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी उसे फुसलाकर अपने घर ले गया और फिर उसके साथ जबरदस्ती की। अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Prayagraj News: थाने में दलित युवक को पीटने का आरोप, दारोगा पर FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के थाना में दलित समुदाय के एक युवक को पीटने के आरोप में सोरांव थाना के दरोगा सुनील कुमार के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शैलेंद्र परिहार ने बताया कि 19 सितंबर को रमा शंकर त्रिपाठी नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच उप निरीक्षक सुनील कुमार कर रहे थे।