प्रयागराज: गर्दन काटने वाले बीटेक छात्र पर नया खुलासा, चार दिन पहले लगाया था मौलाना की तकरीर का स्टेटस

Edited By Imran,Updated: 27 Nov, 2023 12:40 PM

new revelation on b tech student who cut his neck

उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में परिचालक पर हुए हमले के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल, चापड़ से हमला करने वाला बीटेक छात्र लारैब हाशमी ने 4 दिन पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर कट्टरपंथी मौलाना की तकरीर पोस्ट की थी। इस बात का खुलासा...

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में परिचालक पर हुए हमले के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। दरअसल, चापड़ से हमला करने वाला बीटेक छात्र लारैब हाशमी ने 4 दिन पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर कट्टरपंथी मौलाना की तकरीर पोस्ट की थी। इस बात का खुलासा एटीएस ने की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस के द्वारा लारैब के दोस्तों से पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि इससे पहले भी वह कई बार ऐसे स्टेटस लगा चुका था। जिन तीन साथियों से एटीएस के अफसरों ने पूछताछ की, उनमें से दो उसके ही कॉलेज में पढ़ते हैं। जबकि एक उसका चचेरा भाई है जो उसका बेहद करीबी है। वहीं, यह भी पता चल रहा है कि बीटेक छात्र उन तीनों के ही ज्यादा संपर्क में था और उसकी तीनों से अक्सर बातें होती थीं। तीनों को शनिवार को नैनी थाने लाकर घंटों पूछताछ की गई। एटीएस ने उनसे आरोपी छात्र के बाबत जानकारी हासिल की। 

जानिए क्या है मामला?
गौरलतब है कि बीते शुक्रवार को सिटी बस के कंडक्टर पर लारेब हाशमी ने चापड़ से जानलेवा हमला किया था। उसके बाद जिहादी नारे लगाए थे। घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब हाशमी की ओर से बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया में सार्वजनिक हुआ था। हाशमी ने वीडियो में बस कंडक्टर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ वह एक मुसलमान को गाली दे रहा था। इंशा अल्लाह वह नहीं बचेगा।'' उसने कहा, ‘‘कोई यह न समझे कि सरकार मोदी और योगी की है। हमारे दिलों पर मुस्तफा ही राज करते हैं। अल्लाह हू अकबर, अल्लाह हू अकबर।''

वीडियो में हाशमी ने वह हथियार भी दिखाया जिससे उसने कंडक्टर पर हमला किया था। अस्पताल में पूछताछ के दौरान हाशमी ने पुलिस को बताया कि बस कंडक्टर ने उससे अभद्र बातें कही थीं जिसकी वजह से उसने हमला किया। गिरफ्तारी के बाद हाशमी पुलिस को एक झाड़ी के पास ले गया जहां उसने हथियार छिपाया था। पुलिस ने वहां से एक पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले पुलिस पर गोली चलाई और उसकी जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी।

उन्होंने आगे बताया कि कंडक्टर हरिकेश के पिता राम शिरोमणि विश्वकर्मा की शिकायत पर हाशमी के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल बस कंडक्टर हरिकेश का एसआरएन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और अब वह खतरे से बाहर है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!