यूपी में उपभोक्ताओं को लग सकता है झटका, दिवाली तक आ सकती है बिजली की नयी दरें

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 07 Nov, 2020 08:23 AM

new electricity rates may come till diwali in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में दीपावली के त्योहार से पहले उपभोक्ताओं को एक बार फिर बिजली की बढ़ी दरों को झटका लग सकता है।विद्युत नियामक आयोग राज्य सलाहकार समिति की शुक्रवार

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में दीपावली के त्योहार से पहले उपभोक्ताओं को एक बार फिर बिजली की बढ़ी दरों को झटका लग सकता है।विद्युत नियामक आयोग राज्य सलाहकार समिति की शुक्रवार को एक बैठक नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुई जिसमें आयोग के सदस्य केके शर्मा और बीके श्रीवास्तव के अलावा अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविन्द कुमार मौजूद थे।       

विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि बैठक में बिजली की कीमतों को लेकर गहन विचार विमर्श हुआ। ज्यादातर सदस्यों ने कोरोना काल में बिजली दरों में कमी किए जाने के उपभोक्ता परिषद के प्रस्ताव से सहमति जतायी हालांकि अपर मुख्य सचिव ऊर्जा इस बारे में पर चुप्पी साधे रहे। मीटिंग में स्मार्ट मीटर का मुद्दा भी छाया रहा ।       

नियामक आयोग चेयरमैन ने कहा कि सभी की बात आ गयी है और जल्द बिजली दरों को अंतिम रूप दिया जायेगा। ऐसे में सम्भावना है कि दिवाली तक दरें घोषित होंगी । वर्मा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि पिछले साल बिजली दरों में इजाफे के समय उपभोक्ताओं का बिजली कम्पनियों पर उदय व ट्रूप में 13337 करोड़ रूपये 2017-18 तक निकला था। इसके बावजूद दरें बढ़ाई गयी जो किसी भी राज्य में नहीं होता। जब उपभोक्ताओ को पैसा कम्पनियों पर निकल रहा तो दरों में कमी होनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!