Edited By Imran,Updated: 03 Jan, 2023 01:44 PM

लखनऊ, UP Madrasas News : योगी सरकार प्रदेश के मदरसों में बदलाव की रफ्तार तेज कर दी है। मदरसा बोर्ड ने धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा देने की तैयारी शुरू कर दी है।
लखनऊ, UP Madrasas News : योगी सरकार प्रदेश के मदरसों में बदलाव की रफ्तार तेज कर दी है। मदरसा बोर्ड ने धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा देने की तैयारी शुरू कर दी है। मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा, मदरसा के बच्चे इस साल एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) के पाठ्यक्रम का भी अध्ययन करेंगे। धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक वर्ष में राजकीय मदरसों का फोकस ‘आधुनिक’ शिक्षा पर ज्यादा रहेगा। इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा, ‘अब मदरसे के बच्चे कंप्यूटर, गणित, विज्ञान की पढ़ाई कर सकेंगे.’मदरसों के लिए नया सिलेबस मार्च में जारी किया जाएगा.उन्होंने कहा, केजी, एलकेजी और यूकेजी जैसी प्री-प्राइमरी कक्षाएं मार्च से शुरू होंगी।

यूपी मदरसों में रविवार की छुट्टी को लेकर प्रस्ताव
आपको बता दें कि प्रदेश के मदरसों में शुक्रवार के बजाय रविवार को छुट्टी किए जाने का प्रस्ताव सौंपा गया है। इस पर अंतिम निर्णय बोर्ड की जनवरी में आयोजित होने वाली बैठक में लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को ‘उत्तर प्रदेश अशासकीय अरबी और फारसी मान्यता प्रशासन एवं सेवा विनियमावली-2016’ में जरूरी संशोधन और बदलाव के सिलसिले में एक बैठक बुलाई गई थी। इसमें बोर्ड के सदस्यों और बड़ी संख्या में मदरसों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढें:- दबंगों की Police को खुली चुनौती, RaeBareli में फिर वायरल हुआ तलवार से केक काटने का Video

जावेद के मुताबिक, बैठक में मदरसों में शुक्रवार के बजाय रविवार को साप्ताहिक छुट्टी किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। बहुत दिनों से मदरसों से जुड़े लोगों की ओर से ऐसी मांग भी की जा रही थी। हालांकि, बैठक में कई मदरसों के प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव का विरोध भी किया.जावेद ने कहा, “इस प्रस्ताव पर चर्चा की गई है। हालांकि, अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। इस पर अंतिम फैसला जनवरी में होने वाली बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा।”