20 साल पहले INDIA को भारत करने का ख्वाब देखें थे मुलायम सिंह यादव, यूपी विधानसभा से पास कराया था प्रस्ताव

Edited By Imran,Updated: 06 Sep, 2023 12:03 PM

mulayam singh also wanted to change the name of the country

देश में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के मकसद से विपक्ष ने एक गठबंधन बनाया। देश के छोटे-बड़े 26 दलों को मिलाकर बने इस गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखा गया। वहीं हाल ही में जी20 सम्मेलन के दौरान...

India Vs Bharat: देश में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के मकसद से विपक्ष ने एक गठबंधन बनाया। देश के छोटे-बड़े 26 दलों को मिलाकर बने इस गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखा गया। वहीं हाल ही में जी20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर के लिए भेजे गए निमंत्रण में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा होने पर देश का नाम बदले जाने को लेकर अफवाहें तेज हो गई हैं।

अब देश का नाम भले ही विपक्ष के गठबंधन के नाम की वजह से बलदने की मांग हो रही हो या कोई और वजह हो, लेकिन यह मांग कोई पहली बार नहीं की जा रही है। इसके पहले भी एक बार ऐसी ही कोशिश की जा चुकी है। दरअसल आज हम समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की बात कर रहे हैं। जिन्होंने आज से तकरीबन 20 साल पहले 2004 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने के दौरान विधानसभा में इंडिया का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव लाया था।  उस समय मुलायम सिंह यादव ने इंडिया का नाम भारत करने के लिए एक प्रस्ताव उत्तर प्रदेश की विधानसभा में लाया और इसे सर्वसम्मति से पास कराया था।

PunjabKesari

मुलायम सिंह बदलना चाहते थे देश का नाम
भारतीय संविधान के भाग-1 के अनुच्छेद-1 (नेम एण्ड टेरीटोरी आफ यूनियन) में “इण्डिया दैट इज भारत" के स्थान पर "भारत दैट इज इण्डिया" करने हेतु संविधान में आवश्यक संशोधन किये जाने का प्रस्ताव लाते हुए तात्कालिन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सदन में कार्यवाही के दौरान कहा था कि 'मैं कहना चाहता हूं कि जहां लिखा है संविधान में 'इण्डिया इज भारत' वहां 'भारत इज इण्डिया' लिख दिया जाए, लेकिन उसमें भी आज की तारीख में वे तैयार नहीं है। मैं संसदीय कार्य मंत्री जी से कहूंगा कि वे प्रस्ताव यहां ले आयें. विधान सभा में इसकी बाबत और उसको पास करके संसद में भेजा जाए, इसमें क्या परेशानी है? 'भारत इज इण्डिया' अभी कर दिया जाए में इसका प्रस्ताव करता हूं माननीय उपाध्यक्ष जी हम प्रस्ताव करें कि संशोधन किया जाए, संविधान में जहां पर लिखा है 'इण्डिया इज भारत' वहां पर 'भारत इज इण्डिया' लिख दिया जाए। अगर अनुमति हो तो यह प्रस्ताव किया जाए। यह यहां से सर्वसम्मति से पास हो जाए?'


यूपी की विधानसभा में पास हुआ था प्रस्ताव
गौरतलब है कि सपा ने साल 2004 में हुए चुनाव के दौरान अपने चुनावी घोषणापत्र में भी इस बात का जिक्र किया था कि वह देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करेगा, इसके लिए चुनावी घोषणापत्र में देश का नाम बदलने के लिए संविधान संशोधन की बात कही गई थी, जिसे सरकार बनने के बाद तीन अगस्त 2004 को मुलायम सिंह ने विधानसभा में पेश किया गया सदन में पेश होने के बाद देश का नाम बदले जाने वाले प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास करने के बाद इसे केंद्र सरकार के पास भेजने की बात कही गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!